राजनीति

बढ़ती महंगाई पर प्रियंका का ट्वीट, मोदी सरकार पर साधा निशाना

प्रियंका गांधी ने खुदरा महंगाई दर को लेकर नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधा
कहा- भाजपा सरकार ने गरीबों की जेब काटकर उनके पेट पर लात मारी
ट्वीट किया कि सब्जियां, खाने-पीने के सामान आम लोगों की पहुंच से बाहर

Jan 14, 2020 / 12:18 pm

Mohit sharma

Priyanka gandhi

नई दिल्ली। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ( Priyanka gandhi ) ने खुदरा महंगाई दर बढ़कर साढ़े पांच साल के उच्चतम स्तर 7.35 फीसदी पर पहुच जाने के बाद मंगलवार को केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधा है।

उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने गरीबों की जेब काटकर उनके पेट पर लात मारी है। प्रियंका ने ट्वीट किया कि सब्जियां, खाने-पीने के सामान के दाम आम लोगों की पहुंच से बाहर हो रहे हैं।

जब सब्जी, तेल, दाल और आटा महंगा हो जाएगा तो गरीब खाएगा क्या? ऊपर से मंदी की वजह से गरीब को काम भी नहीं मिल रहा है।

दिल्ली में बारिश ने बढ़ाई ठिठुरन, रैन बसेरो में शरण लेने को मजबूर बेघर

भाजपा सरकार ने तो जेब काट कर पेट पर लात मार दी है।

 

आधिकारिक आंकड़ों में सोमवार को यह दर्शाया गया कि खाद्य कीमतों में बड़े पैमाने पर वृद्धि के बाद भारत की खुदरा महंगाई दर नवंबर के 5.55 प्रतिशत से बढ़कर दिसंबर 2019 में 65 महीनों के उच्च स्तर 7.35 प्रतिशत पर पहुंच गई है। इसके बाद प्रियंका यह बयान आया है।

दिल्ली में बारिश ने बढ़ाई ठिठुरन, कोहरे के चलते 15 ट्रेनें लेट

nn.png
महाराष्ट्र: पीएम मोदी की शिवाजी से तुलना पर कांग्रेस उग्र, विरोध में करेगी आंदोलन

राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय द्वारा पेश आंकड़ों के अनुसार, साल-दर-साल आधार पर, दिसंबर के लिए उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) पिछले साल की इसी अवधि की तुलना में अधिक रहा, जबकि पिछले साल खुदरा मुद्रास्फीति 2.11 प्रतिशत थी।

Hindi News / Political / बढ़ती महंगाई पर प्रियंका का ट्वीट, मोदी सरकार पर साधा निशाना

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.