राजनीति

Vikas Dubey मामले में Priyanka Gandhi ने UP Government को घेरा, उठाई CBI जांच की मांग

Vikas Dubey की Ujjain में गिरफ्तारी के बाद Congress ने Yogi Government पर दांव चला
प्रियंका गांधी वाड्रा ( Priyanka Gandhi Vadra ) ने गुरुवार को पूरे मामले की CBI जांच की मांग की

Jul 09, 2020 / 11:25 pm

Mohit sharma

Vikas Dubey मामले में Priyanka Gandhi ने UP Government को घेरा, उठाई CBI जांच की मांग

नई दिल्ली। कुख्यात अपराधी विकास दुबे ( Vikas Dubey ) की उज्जैन ( Ujjain ) में गिरफ्तारी के बाद कांग्रेस ( Congress ) ने योगी सरकार ( Yogi Government ) पर दांव चला है। पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ( Priyanka Gandhi Vadra ) ने गुरुवार को पूरे मामले की सीबीआई जांच ( CBI investigation ) की मांग की। प्रियंका ने कहा कि अपराधी और ऊंचे ओहदों पर बैठे लोगों के बीच सांठगांठ की बात उजागर हो चुकी है, ऐसे में CBI द्वारा जांच बेहद जरूरी है। अपने ट्वीटों में प्रियंका ( Priyanka Gandhi ) ने कहा कि कानपुर ( Kanpur ) में जघन्य हत्याओं के बाद उत्तर प्रदेश सरकार को जितनी तत्परता दिखानी चाहिए, नहीं दिखाई। इससे साबित होता है कि सरकार पूरी तरह विफल है।

India-China Dispute: Satellite Pictures से हुई China की फजीहत, India के दावे को मिला बल

https://twitter.com/priyankagandhi/status/1281122116146888704?ref_src=twsrc%5Etfw

कांग्रेस महासचिव ने कहा कि अलर्ट के बावजूद वह उज्जैन पहुंच गया। यह सुरक्षा तंत्र की शिथिलता को दर्शाता है और यह भी कि अनदेखी की गई। प्रियंका ने आगे लिखा कि तीन महीने पुराने पत्र पर कोई कार्रवाई नहीं की गई और कुख्यात अपराधियों की सूची में विकास का नाम न होने से पता चलता है कि उसका संपर्क दूर तक था। पुलिस के मुताबिक, विकास दुबे सुबह लगभग 8 बजे उज्जैन के महाकाल मंदिर पहुंचा और उसके बाद उसने वहां के सुरक्षाकर्मियों को अपनी पहचान के बारे में सूचना दी और पुलिस को सूचित करने को कहा।

India-China Dispute: के बीच Pakistan ने 411 बार तोड़ा Ceasefire, 2019 में संघर्ष विराम उल्लंघन की 3,168 घटनाएं

https://twitter.com/priyankagandhi/status/1281122118168506369?ref_src=twsrc%5Etfw

Health Ministry की रिपोर्ट: India में प्रति 10 लाख आबादी पर मृत्यु दर दुनिया में सबसे कम

कानपुर में घात लगाकर 8 पुलिस जवानों की हत्या के बाद दुबे लगभग एक हफ्ते से एक राज्य से दूसरे राज्य घूम रहा था। पुलिस उसे हरियाणा, दिल्ली और भारत-नेपाल सीमा तक पर तलाश रही थी। इस बीच एक तस्वीर वायरल हुई, जिसमें विकास दुबे मंदिर परिसर में एक सोफे पर आराम से बैठा नजर आ रहा है। उत्तर प्रदेश पुलिस ने आधिकरिक तौर पर विकास की

गिरफ्तारी की पुष्टि की है। इस बीच, मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा गैंगस्टर की गिरफ्तारी का श्रेय लेने का प्रयास किया।

Hindi News / Political / Vikas Dubey मामले में Priyanka Gandhi ने UP Government को घेरा, उठाई CBI जांच की मांग

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.