राजनीति

अरविंद केजरीवाल को CM नियुक्त करने को लेकर अधिसूचना जारी, 16 को लेंगे शपथ

राष्ट्रपति ने Arvind Kejriwal को दिल्ली का नया सीएम बनाने संबंधी अधिसूचना जारी की
सरकारी अधिसूचना में केजरीवाल के साथ ही राष्ट्रपति ने 6 विधायकों के नाम भी शामिल
दिल्ली विधानसभा चुनाव में अरंविद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी को 70 में से 62 सीटें मिली

Feb 15, 2020 / 12:35 pm

Mohit sharma

अरविंद केजरीवाल

नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ( AAP ) को मिली प्रचंड जीत के बाद राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ( President Ram Nath Kovind ) ने शुक्रवार को अरविंद केजरीवाल ( Arvind Kejriwal ) को दिल्ली का नया मुख्यमंत्री बनाए जाने को लेकर अधिसूचना जारी की है।

सरकारी अधिसूचना ( Official notification ) के मुताबिक केजरीवाल के साथ ही राष्ट्रपति ने 6 विधायकों को मंत्री बनाए जाने का भी जिक्र किया है।

आपको बता दें कि हाल ही में हुए दिल्ली विधानसभा चुनाव ( Delhi Assembly Elections ) में अरंविद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी को 70 में से 62 सीटें मिली हैं।

पंजाब सरकार का फैसला, कोरोनावायरस कंट्रोल से जुड़े कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द

https://twitter.com/ANI/status/1228341760805326848?ref_src=twsrc%5Etfw

अरविंद केजरीवाल 16 फरवरी को दिल्ली के मुख्यमंत्री की शपथ लेंगे। केजरीवाल के साथ ही 6 मंत्री भी शपथ लेंगे। मंत्रीपद की शपथ लेने वालों में मनीष सिसोदिया, सत्येंद्र जैन, गोपाल राय, कैलाश गहलोत, इमरान हुसैन और राजेंद्र गौतम के नाम शामिल हैं।

सरकारी अधिसूचना में जिक्र किया गया है कि अरविंद केजरीवाल को दिल्ली का मुख्यमंत्री नियुक्त करते हुए राष्ट्रपति को बेहद खुशी हो रही है।

केजरीवाल की नियुक्ति शपथ ग्रहण के दिन से प्रभावी मानी जाएगी’

दिल्ली: मेट्रो में हुई अश्लील हरकत सोशल मीडिया पर वायरल होने पर टूटी पुलिस की नींद

 

https://twitter.com/hashtag/ValentinesDay2020?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

आपको बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में भारी जीत दर्ज कराने के बाद आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक अरविंद केजरीवाल रविवार को एक फिर मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने जा रहे हैं।

उन्होंने अपने शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आमंत्रित किया है। शपथ ग्रहण समारोह रामलीला मैदान में आयोजित किया जाएगा।

आप के एक सूत्र ने आईएएनएस से बातचीत में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निमंत्रण पत्र भेज दिया गया है।

पुलवामा बरसी: राष्ट्र ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि, सीआरपीएफ ने कहा— हम न भूले हैं, न माफ किया है

 

https://twitter.com/Javedakhtarjadu?ref_src=twsrc%5Etfw

केजरीवाल रविवार सुबह 10 बजे अपने कैबिनेट के साथ तीसरी बार दिल्ली के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण करेंगे।

दिल्ली विधानसभा चुनाव में आप ने 70 में से 62 सीटों पर जीत हासिल की है।

Hindi News / Political / अरविंद केजरीवाल को CM नियुक्त करने को लेकर अधिसूचना जारी, 16 को लेंगे शपथ

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.