दुनिया भर में लोग जोर-शोर से मनाया जा रहा नया साल 2019
वहीं, दूसरी ओर देश भर में नव वर्ष धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। पूरा देश न्यू ईयर सेलिब्रेशन के जश्न में डूबा है। आपको बता दें कि नया साल 2019 दुनिया भर में लोग जोर-शोर से मनाया जा रहा है। इस मौके पर जहां कुछ जगहों पर जमकर आतिशबाजी की गई, वहीं कई जगहों पर लोगों ने नाच गाकर नए साल का जश्न मनाया। वहीं भारत में भी कई शहरों में लोग सड़कों पर इकट्ठे होकर एक दूसरे को नए साल की बधाई दे रहे हैं।
न्यू ईयर सेलिब्रेट करने सड़कों पर उतर आए लोग
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में लोग न्यू ईयर सेलिब्रेट करने सड़कों पर उतर आए। दिल्ली के क्नॉट प्लेस के सेंट्रल पार्क में लोगों अपने दोस्तों के साथ नए साल का जश्न मनाया। वहीं, मुंबई के गेटवे ऑफ इंडिया पर भी ऐसा ही नजारा देखने को मिला। यहां लोग अपने बच्चों के साथ नए साल का जश्न मनाने पहुंचे। इसके अलावा मुंबई का मरीन ड्राइव भी काफी आकर्षण का केंद्र रहा।