राजनीति

प्रेरणा और देवेंद्र को मिली मप्र थ्रोबॉल टीम की कमान

मप्र थ्रोबॉल एसोसिएशन की ओर से मप्र की टीम घोषित

Oct 19, 2021 / 09:24 pm

mukesh vishwakarma

प्रेरणा और देवेंद्र को मिली मप्र थ्रोबॉल टीम की कमान

भोपाल. मप्र थ्रोबॉल एसोसिएशन की ओर से मप्र की टीम घोषित की गई। इसमें पुरुष टीम की कमान देवेंद्र अहिरवार और महिला टीम की कमान प्रेरणा लोखंडे को सौंपी है। ये दोनों ही टीमें गोरखपुर में 20 से 23 अक्टूबर तक होने वाली 31वीं जूनियर थ्रोबॉल चैंपियनशिप में शिरकत करेगी। चयनित टीमों को एसपीजी के चेयरमैन अरुणेश्वर सिंह देव ने बधाई दी है। पुरुष टीम में देवेंद्र अहिरवार, मयंक सिंह, राज यादव, अनिवेश वर्मा, अनुराग सिंह, आशीष अहिरवार, सौरभ राजपूत, शुभम पांडे, पवन सिंह पवार, विशाल दांगे, लखन वर्मा, आशीष ठाकुर, शेखर रोका, मनोज थापा शामिल हैं।
जबकि महिला वर्ग की टीम में प्रेरणा लोखंडे, प्रियंका बघेल, प्रियंका लोखंडे, बेबी अहिरवार, पूजा अंबारे, शुभांगी पिंजनकर, नैना नामदेव, नेहा रैकवार, शोभा सरेआम, दीपशिखा, दामिनी, सीता मुखिया, अदिति सिंह, ओझल शर्मा शामिल हैं। कोच आशीष सक्सेना को बनाया है। जबकि चंद्रकांत हरके और चंदा खान मैनेजर के रूप में टीम के साथ जाएंगे।
मप्र के तैराक प्रांजल ने जीता स्वर्ण पदक
भोपाल. बेंगलूरु में खेली जा रही 47वीं जूनियर राष्ट्रीय तैराकी प्रतियोगिता में मंगलवार को पहले दिन मध्यप्रदेश के तैराकों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए तीन पदक जीते हैं। इसमें 200 मीटर फ्रीस्टाइल बॉयज ग्रुप-2 में प्रांजल पांडे ने स्वर्ण पदक जीता है। इसी प्रकार अंडर-19 बॉयज गु्रप-1 की एक मीटर मीटर स्प्रिंग बोर्ड स्पर्धा में मप्र के प्रखर जोशी ने रजत पदक जीता। जबकि उनके सगे भाई उत्कर्ष जोशी ने मप्र के लिए कांस्य पदक जीता। वहीं एसएसबी के प्रेमसन ने स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया।

Hindi News / Political / प्रेरणा और देवेंद्र को मिली मप्र थ्रोबॉल टीम की कमान

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.