भोपाल. बेंगलूरु में खेली जा रही 47वीं जूनियर राष्ट्रीय तैराकी प्रतियोगिता में मंगलवार को पहले दिन मध्यप्रदेश के तैराकों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए तीन पदक जीते हैं। इसमें 200 मीटर फ्रीस्टाइल बॉयज ग्रुप-2 में प्रांजल पांडे ने स्वर्ण पदक जीता है। इसी प्रकार अंडर-19 बॉयज गु्रप-1 की एक मीटर मीटर स्प्रिंग बोर्ड स्पर्धा में मप्र के प्रखर जोशी ने रजत पदक जीता। जबकि उनके सगे भाई उत्कर्ष जोशी ने मप्र के लिए कांस्य पदक जीता। वहीं एसएसबी के प्रेमसन ने स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया।