वहीं मुख्यमंत्री के 75 सीट जीतने की बात को लेकर प्रेम प्रकाश पांडेय ने तंज कसते हुए कहा कि पहले अपना सीट बचा लें, फिर 75 सीट की बात करें। आगे कहा कि हमने तो सुना है कि वो अपने ही सीट से खिसकने वाले हैं। भाजपा ने पाटन विधानसभा क्षेत्र में एक ऐसा प्रत्याशी (CG Politics News) उतारा जा रहा है जो कांग्रेस सरकार के कार्यकाल के मात्र महीने में उन्हीं के लोकसभा क्षेत्र से भारी मतों से जीत हासिल की थी, पहले इनसे बच लें।
यह भी पढ़ें
सत्ता पक्ष के नेताओं ने जमकर की मारपीट, आरोपियों के खिलाफ नहीं हुई कोई कार्रवाई…ग्रामीणों ने उठाया ये कदम
आप सबको मालूम है कि ईडी ने यह कार्रवाई तब शुरू की जब छत्तीसगढ़ पुलिस ने सबसे पहले महादेव बुक एप की ऑनलाइन सट्टेबाजी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की, हालांकि यह भी सबको मालूम है कि यह एफ आईआर असल मुजरिमों को बचाने और कार्रवाई के नाम पर लीपा पोती के लिए दर्ज की गई थी। इसके पहले विशाखापटनम पुलिस ने भी इस नेटवर्क के खिलाफ विस्तृत जांच की थी, जिसमें इस गिरोह के काम करने के तौर तरीकों और हजारों करोड़ के बेनामी लेन-देन का भंडाफोड़ किया गया था। BJP leader attacked CM Baghel: महादेव बुक एप की ऑनलाइन सट्टेबाजी के खिलाफ ईडी की कार्रवाई को लेकर भाजपा के पूर्व मंत्री प्रेम प्रकाश पांडये ने भानुप्रतापपुर में प्रेसवार्ता की।अगर मुख्यमंत्री पाक-साफ होते तो न केवल ईडी की तमाम कार्रवाई का स्वागत करते, जांच में पूरा सहयोग करते बल्कि एजेंसी को धन्यवाद भी देते कि छत्तीसगढ़ को इस बेदर्दी से लूटने वालों पर कार्रवाई कर रही है। जबकि उल्टे ईडी के अधिकारियों के खिलाफ गाली-गलौज और हिंसा भी की जा रही है। जिस तरह कल भिलाई में अपना काम कर रहे अधिकारियों के खिलाफ आरोपियों के गुंडों ने हिंसा करने की कोशिश की, बल्कि गाड़ियों में तोड़-फोड़ भी किया, इससे छत्तीसगढ़ बदनाम हो रहा है।
यह भी पढ़ें
रायपुर में बढ़ा डेंगू का खतरा, 2 संक्रमित मरीजों की हुई मौत….अब घर-घर होगा सर्वे
BJP leader attacked CM Baghel: कांग्रेस के नेताओं के संरक्षण में इस तरह की हिमाकत करने वालों पर कड़ी कार्रवाई मुख्यमंत्री को करनी चाहिए। जो काम कांग्रेस की स्थानीय सरकार को करनी चाहिए थी, जिस ऑनलाइन सट्टे के खिलाफ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को अभियान चलाना चाहिए था, उसके उलट जैसा कि ईडी के प्रेस रिलीज में आरोप है, शासन के उच्च स्तरीय लोग अपराधियों से वसूली में लगे थे और संरक्षण दे रहे थे। जब-जब सट्टेबाजों के खिलाफ आवाज उठायी जाती थी, तब-तब रसूखदारों के कमीशन का रेट बढ़ जाता था। ईडी की कार्रवाई छत्तीसगढ़ और आंध्रप्रदेश पुलिस दर्ज की बुनियाद पर की जा रही है और ईडी की अब तक की जांच के मुताबिक सट्टे का यह नेटवर्क हजारो करोड़ रूपये का है।
यह भी पढ़ें
महिला कर्मचारी ने मरीज से की पैसे की मांग, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो…मचा हड़कंप
Chhattisgarh Politics News: दरअसल, कांग्रेस सरकार और उसकी पुलिस ने महादेव एप के सरगनाओं से और अधिक पैसा ऐंठने की नीयत से दिखावटी कार्रवाई शुरू की थी, जिसमें स्थानीय स्तर पर सट्टेबाजी का काम देख रहे इस गिरोह के छोटे-मोटे गुर्गों को बलि का बकरा बनाकर असल चेहरों को बचाया जा सके। वर्तमान में महादेव एप्प और इसके सहयोगी रेड्डी अन्ना के 50 लाख यूजर्स अनुमानित है। इन यूजर्स के माध्यम से इस गिरोह के सरगना करीब एक हजार करोड़ से भी अधिक धन विदेश भेज रहे हैं। भूपेश बघेल ने इतने बड़े पैमाने पर हो रही इस लूट घर (Kanker News) समय रहते एक्शन क्यों नहीं लिया। अगर उनमें जरा भी नैतिकता है तो उन्हें अपने पद से इस्तीफा देना चाहिए। इस दौरान देवलाल दुग्गा,सतीश लटिया,आलोक ठाकुर, नरोत्तम चौहान, राजा पांडेय, गौतम उयके, आकाश सोलंकी, संकेत नाशीने, हेमंत बंटी ठाकुर सहित भारी संख्या में भाजपा के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।