पढ़ें- नीतीश को बधाई देने की बजाय चिराग ने कसा तंज, बोले- उम्मीद है सरकार ‘कार्यकाल पूरा’ करेगी सामने आए प्रशांत किशोर प्रशांत किशोर ने कहा कि बीजेपी ने ही नीतीश कुमार को सीएम मनोनीत किया है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि भाजपा मनोनीत मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेने पर नीतीश कुमार को बधाई। उन्होंने आगे लिखा कि बिहारवासियों अगले कुछ सालों तक थके हुए और राजनीतिक रूप से महत्वहीन हो गए नेता के प्रभावहीन शासन के लिए तैयार रहें। हालांकि, पूरे चुनाव के दौरान प्रशांत किशोर पूरी तरह से गायब रहे। कहीं भी किसी रूप में वह एक्टिव नजर नहीं आए। लेकिन, नीतीश कुमार के सीएम बनते ही अचानक पीके सामने आ गए हैं। गौरतलब है कि प्रशांत किशोर को जेडीयू उपाध्यक्ष बनाया गया था। लेकिन, बाद में पीके नीतीश कुमार के खिलाफ हो गए और लागातार विरोधाभासी बयान देते रहते थे। जिसके कारण दोनों नेताओं के बीच खटास बढ़ गई और बाद में उन्हें पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया।
आज मंत्रिमंडल का विस्तार हालांकि, जेडीयू की ओर से प्रशांत किशोर के बयान पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। गौरतलब है कि नीतीश कुमार ने सातवीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है। हालांकि, इस चुनाव में जेडीयू को नुकसान जरूर हुआ है। जबकि, बीजेपी काफी फायदा हुआ है। फिलहाल, JDU से 5, भाजपा से 7, हम-वीआईपी से एक-एक मंत्री बनाए गए हैं। बताया जा रहा है कि आज मंत्रिमंडल का विस्तार किया जाएगा।