राजनीति

दिल्ली चुनाव से पहले आप को झटका, दर्जनों कार्यकर्ता भाजपा में शामिल

केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर की मौजूदगी में भाजपा में शामिल
जावड़ेकर ने सीएम केजरीवाल पर साधा निशाना
दिल्ली सरकार लागू नहीं होने देती केंद्र की योजनाएं

Jan 16, 2020 / 08:49 am

Navyavesh Navrahi

दिल्ली में विधानसभा चुनाव से पहले आम अदमी पार्टी (AAP) को बड़ा झटका लगा है। पार्टी के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर की मौजूदगी में यहां दिल्ली प्रदेश भाजपा कार्यालय में बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की। इस दौरान केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि अब यही नारा जोरों पर है ‘देश बदला है अब दिल्ली बदलो।’
ये भी पढ़ें: निर्भया के दोषियों को 22 को फांसी मुश्किल, दिल्ली सरकार ने खारिज की दया याचिका

‘आयुष्मान भारत’ से दिल्ली को कोई फायदा नहीं

प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि- “दिल्ली के लोगों को आयुष्मान भारत योजना से फायदा नहीं मिल रहा है, क्योंकि दिल्ली सरकार ने यहां यह योजना लागू ही नहीं होने दी। केजरीवाल पहले बोलते थे कि बंग्ला नहीं लेंगे, लेकिन एक नहीं चार-चार बंगले ले लिए, अब दिल्ली इनका चरित्र समझ चुकी है।”
ये भी पढ़ें: जेएनयू हिंसा: छवि खराब करने की शिकायत लेकर महिला आयोग पहुंची आरोपी कोमल शर्मा

केजरीवाल पर भी साधा निशाना

जावड़ेकर ने केजरीवाल पर हमला बोलते हुए कहा कि- ‘बच्चों की कसम खाई थी कि कांग्रेस के साथ नहीं जाएंगे, लेकिन सत्ता के लिए कांग्रेस के साथ भी हो गए। अन्ना हजारे के आंदोलन के समय लोकपाल का नारा लगाकर सरकार में आ गए, लेकिन लोकपाल नहीं ला पाए, मोदी सरकार ने लोकपाल बहाल किया।”

Hindi News / Political / दिल्ली चुनाव से पहले आप को झटका, दर्जनों कार्यकर्ता भाजपा में शामिल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.