अपने ट्वीट में उन्होंने कोरोना के खिलाफ जंग जीतने को लेकर पीएम मोदी ( Pm Modi ) की 7 सूत्रीय योजना दूसरों देशों को दी जाने वाली सहायता का भी जिक्र किया है। एक्शन मोड में अमित शाह, अब दिल्ली में कोरोना पर चौतरफा हमला
55 देशों को किया हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन का निर्यात उन्होंने कहा कि कि भारत अन्य देशों के लिए भी कोविद-19 के नमूनों का परीक्षण कर रहा है। नई दिल्ली ने लगभग 55 देशों को जरूरत के समय हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन ( Hydroxychloroquine ) का निर्यात किया। मालदीव, कुवैत और नेपाल जैसे देशों में भी वहां की जनता को कोरोना से बचाने के लिए भारतीय सेना की टीमें भेजी गई।
भारत ने अपनी प्रयोगशालाओं में विदेशी नमूनों का परीक्षण किया। साथ ही उनके साथ कोरोना के दोहरे दबाव को झेला। दिल्ली कोरोना ऐप में जोड़े गए अस्पतालों के लोकेशन और फोन नंबर, अस्पताल ढूंढना आसान
कोरोना के खिलाफ 7 सूत्रीय योजना कोरोना वायरस के खिलाफ जंग जीतने कि लिए सात सूत्रीय योजना के तहत सामाजिक-सुरक्षा मानदंडों, बुजुर्गों की विशेष देखभाल, प्रतिरक्षा तंत्र को मजबूत करने, नियमित स्वास्थ्य अपडेट के लिए आरोग्य सेतु स्थापित करने, गरीबों और जरूरतमंदों की मदद करने और कोविद-19 योद्धाओं ( Corona warriors ) का सम्मान करने पर जोर दिया।
20 लाख करोड का आर्थिक पैकेज जावड़ेकर ने ट्वीट बताया कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत 1.7 लाख करोड़ रुपए का राहत पैकेज प्रवासी मजदूरों ( Migrant Laborers ) , किसानों व गरीबों के कल्याण के लिए जारी किया। इतना ही नहीं 20 लाख करोड़ के आर्थिक पैकेज की घोषणा कर केंद्र सरकार ने हर तबके का ध्यान रखा।
मरीजों की संख्या सवा तीन लाख के पार बता दें कि भारत के कोविद-19 ( Covid-19 ) मामलों में कमी के संकेत अभी नहीं मिले हैं। देशभर में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 3,32,424 हो गई है। ग्लोबल इंडेक्स ( Global Index ) में भारत अमरीका, ब्राजील और रूस जैसे देशों के बाद दुनिया का चौथा सबसे हिट देश बन गया है। जहां देश भर में 1,69,797 लोग जानलेवा संक्रमण से उबर चुके हैं, वहीं भारत का कोविद-19 मौत का आंकड़ा 9,520 है।