अटकलों का बाजार गर्म दरअसल, पूर्व केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद ( Former union minister Jitin Prasad ) ने जिस अंदाज में सचिन पायलट का साथ दिया है वो सियासी तौर पर चौंकाने वाला है। जितिन प्रसाद के इस रुख के बाद से ये अटकलें लगाई जाने लगी हैं कि वो भी पायलट के अंदाज में ही कांग्रेस का दामन छोड़ने का तो मन नहीं बना रहे हैं।
New World Order : ईरान ने चीन से महाडील कर भारत की बढ़ाई परेशानी? सचिन पायलट ( Sachin Pilot ) को डेप्युटी सीएम पद और पार्टी रैंक्स से हटाए जाने के बाद जितिन प्रसाद ने अपने ट्वीट में लिखा है कि सचिन पायलट सिर्फ मेरे साथ काम करने वाले शख्स नहीं, बल्कि मेरे दोस्त भी हैं। कोई इस बात को नहीं नकार सकता कि इन दिनों उन्होंने पूरे समर्पण के साथ पार्टी के लिए काम किया है। उम्मीद करता हूं कि ये स्थिति जल्द सुधर जाएगी, दुखी भी हूं कि ऐसी नौबत आई।’
इन दिनों यूपी में हाशिए पर हैं जितिन यूपीए-2 की सरकार में मंत्री रहे जितिन प्रसाद को कांग्रेस नेता राहुल गांधी ( Rahul Gandhi ) का बेहद करीबी माना जाता है। बीते कुछ वक्त से जितिन कांग्रेस पार्टी में हाशिए पर हैं। हालांकि पार्टी में जितिन ने इसे लेकर कोई खुला विरोध नहीं किया है।
Union Minister Mukhtar Abbas Naqvi ने कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा – पहले अपना घर तो बचा लो यूपी कांग्रेस का कद्दावर चेहरा गौरतलब है कि पूर्व केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद ( Jitin Prasad ) को यूपी कांग्रेस के कद्दावर चेहरे के रूप में जाना जाता है। जितिन प्रसाद उन युवा नेताओं में से एक हैं जिन्हें राहुल गांधी ( Rahul Gandhi ) का बेहद खास कहा जाता रहा है। यूपी की धौरहरा सीट से प्रतिनिधित्व करने वाले जितिन हाल में कांग्रेस पार्टी ( Congress Party) के संगठन के लिए यूपी में ब्राह्मण चेहरों के साथ काम करने में जुटे हुए हैं।