14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजनीति

GOOD NEWS : छत्तीसगढ़ सरकार का बड़ा फैसला: पुलिसकर्मियों को मिलेगा साप्ताहिक अवकाश

डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने कहा, जल्द जारी होगा रोस्टर

Google source verification

रायपुर. डिप्टी सीएम एवं प्रदेश के गृहमंत्री विजय शर्मा ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि आरक्षक और प्रधान आरक्षक सभी उनके साथी हैं। पुलिस विभाग की भी अपनी बहुत सारी तकलीफें हैं जिन्हें ध्यान में रखते हुए साप्ताहिक अवकाश भी सुनिश्चित किया गया है। इसके साथ ही डिप्टी सीएम ने कहा कि प्रदेश में पुलिस कर्मियों को अब साप्ताहिक अवकाश देने का निर्णय लिया है। जिसको लेकर रोस्टर जल्द से जल्द लागू कर दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि इस सरकार के फैसले से 24 घंटे 7 दिन ड्यूटी करने वाले पुलिस कर्मियों को बड़ी राहत मिलेगी। अब उन्हें सप्ताह में एक दिन अवकाश मिलने से पुलिस कर्मियों के मानसिक स्वास्थ्य पर सकारात्मक असर देखने को मिलेगा। छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम विजय शर्मा गृह मंत्रालय संभालने के बाद पहली बार पुलिस मुख्यालय पहुंचे। इस दौरान डिप्टी सीएम शर्मा ने तीन बिंदुओं पर चर्चा की। क्राइम, ट्रेनिंग और प्लानिंग। उन्होंने अफसरों से कहा कि पुलिस भर्ती के ऐसे शेड्यूल बनाएं ताकि इसमें लेटलतीफी न हो। उन्होंने पुलिस कर्मियों के आवासों की कमी पर भी चिंता जताई है।