जंबूरी मैदान
1. जन-सामान्य के लिए: इंदौर की तरफ से आने वाली समस्त बस खजूरी सडक़, बकानिया डिपो होते हुए मुबारकपुर, लाम्बाखेड़ा, चौपड़ा कला, पटेल नगर बायपास, आंनद नगर से जम्बूरी मैदान कट पाईंट का उपयोग करते हुए बस पार्किंग स्थल में पार्क होंगी।
राजगढ़ (ब्यावरा) की ओर से आने वाले: बसें मुबारकपुर जोड़, लांबाखेडा जोड़, चौपड़ाकला जोड़, पटेल नगर बायपास, आंनद नगर से जम्बूरी मैदान कट पाईंट का उपयोग करते हुए पार्किग में पार्क होंगी।
सागर-रायसेन की तरफ से आने वाले-समस्त वाहन पटेल नगर चौराहा से आनंद नगर पहुंचेंगे। जम्बूरी मैदान में बायी ओर मुडकऱ बस पार्किंग में पार्क होंगी।
होशंगाबाद रोड की ओर से आने वाले समस्त वाहन 11 मील से आउटर बायपास होकर पटेल नगर चौराहे से बाईं ओर मुडकऱ आनंद नगर के आगे जाकर बाई ओर मुडकऱ जम्बूरी मैदान पर बस पार्किग में पार्क होंगी।
नोट: उपरोक्त मार्गों से आने वाले जीप/कार भी उपरोक्तानुसार पार्किंग में जा सकेंगे।
2. स्थानीय जन सामान्य जीप-कार और दो पहिया वाहन के लिए
गोविन्दपुरा टर्निंग से महात्मा गांधी चौराहा की ओर आने वाले चार पहिया वाहन, महात्मा गांधी स्कूल पार्किंग में जा सकेंगे। महात्मा गांधी तिराहा से होते हुए सेंट जेविंयर स्कूल के पीछे अपना वाहन पार्क करेंगे।
वीआइपी
पासधारी वाहन: गोविंदपुरा टर्निंग से महात्मा गांधी चौराहा से होते हुए अयप्पा मंदिर, गैस गोदाम होकर सेंट जेवियर स्कूल के सामने वीआइपी पार्किंग होगी।
मीडिया
गोविन्दपुरा टर्निंग से महात्मा गांधी चौराहा होते हुए अयप्पा मंदिर एवं गैस गोदाम के बीच मीडिया पार्किंग में वाहन पार्क हो सकेंगे।
ये मार्ग रहेगा बंद
महात्मा गांधी चौराहे से अवधपुरी चौक (जम्बूरी मैदान के सामने की रोड) तक आवागमन सोमवार सुबह-6 बजे से 12 घंटे पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा।
3. परिवर्तित मार्ग: होशंगाबाद की ओर से आने वाले वाहन मिसरोद, बावडिय़ा रोड ओवर ब्रिज से शाहपुरा, मनीषा मार्केट कोलार रोड से अरेरा कॉलोनी, 12 नम्बर व 10 नम्बर मार्केट की ओर जा सकेंगे।
Must Read – PM मोदी के स्वागत की तैयारी, आदिवासी रंग में रंगे शिवराज, देखें वीडियो
शहर के प्रमुख परिवर्तित मार्ग
अवधपुरी से बीकानेर मिष्ठान भंडार, सुरभि इन्कलेव, ऋषिपुरम चौराहा, चर्च चौराहा, विजय मार्केट, श्रीकृष्ण मंदिर, बरखेड़ा, गुलाब उद्यान, मस्जिद तिराहा, डीआरएम ऑफिस, हबीबगंज नाका अथवा हबीबगंज अंडरब्रिज से 10 नम्बर मार्केट की ओर आवागमन कर सकेंगे।
पिपलानी/अयोध्यानगर से आने वाले वाहन जेके रोड, आइटीआइ तिराहा, प्रभात चौराहा मार्ग से आवागमन कर सकेंगे।
ये पूरी तरह प्रतिबंधित क्षेत्र
महात्मा गांधी चौराहे से अवधपुरी चौक (जम्बूरी मैदान के सामने की रोड) तक वाहनों का आवागमन सोमवार सुबह-6 बजे से पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा।
बोर्ड ऑफिस चौराहे से प्रगति होकर रानी कमलापति स्टेशन की ओर एवं 7 नम्बर स्टॉप से मानसरोवर की ओर सामान्य वाहन के लिए मार्ग प्रतिबंधित रहेगा।
बागसेवनिया थाने से मानसरोवर तिराहा तक आवागमन सोमवार सुबह-6 बजे तक पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा।
4. बसों का डायवर्सन: होशंगाबाद, जबलपुर, छिंदवाड़ा, बेतूल की ओर से आने वाली बसें बागसेवनिया थाना तिराहा से बागसेवनिया आइसीआइसीआइ बैंक तिराहा, अरविन्द विहार कॉलोनी, एमरोल्ड सिटी मार्ग का उपयोग कर एम्स अस्पताल गेट नम्बर 3, साकेत नगर, आरआरएल तिराहा, हबीबगंज नाका होते हुए आइएसबीटी की ओर आवागमन कर सकेंगे। आइएसबीटी से आगे बसों का नादरा बस स्टेण्ड की ओर प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।