scriptPM मोदी आज ओडिशा, महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ में करेंगे जनसभा, अमित शाह 9 को करेंगे रोड शो | PM Narendra Modi will address public meetings in Odisha | Patrika News
राजनीति

PM मोदी आज ओडिशा, महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ में करेंगे जनसभा, अमित शाह 9 को करेंगे रोड शो

पीएम नरेंद्र मोदी शनिवार को ओडिशा में जनसभाओं को संबोधित करेंगे।
मोदी सुंदरगढ़ और सोनपुर में पार्टी उम्मीदवारों के लिए चुनाव प्रचार करेंगे।
भाजपा अध्यक्ष अमित शाह 9 अप्रैल को राज्य में रोड शो करेंगे।

Apr 06, 2019 / 10:40 am

Mohit sharma

PM MODI

पीएम मोदी आज ओडिशा में जनसभाओं को करेंगे संबोधित, अमित शाह 9 को करेंगे रोड शो

नई दिल्ली। पीएम नरेंद्र मोदी शनिवार को ओडिशा में जनसभाओं को संबोधित करेंगे। पीएम मोदी यहां सुंदरगढ़ और सोनपुर में पार्टी उम्मीदवारों के लिए चुनाव प्रचार करेंगे। इसके साथ ही भाजपा अध्यक्ष अमित शाह 9 अप्रैल को ओडिशा में रहेंगे। अमित शाह पोलसारा और बरगढ़ में भाजपा के विजय संकल्प समावेश में शामिल होंगे।

आज कांग्रेस में शामिल होंगे भाजपा के शत्रु, इस सीट से लड़ेंगे लोकसभा चुनाव

 

https://twitter.com/BJP4India/status/1114220721511645184?ref_src=twsrc%5Etfw

महाराष्ट्र: राहुल गांधी के कार्यक्रम में लगे मोदी-मोदी के नारे, कांग्रेस अध्यक्ष बोले नो प्रॉब्लम

वहीं, ओपीसीसी अध्यक्ष निरंजन पटनायक के अनुसार कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी भी 9 अप्रैल को ओडिशा में रैली कर पार्टी उम्मीदवारों के लिए प्रचार करेंगे। राहुल गांधी का चुनावी कार्यक्रम गंजाम जिले के दिगापहांडी में रखा गया है। जबकि भाजपा अध्यक्ष अमित शाह पुरी में श्री जगन्नाथ मंदिर के सिंह द्वार से बडसंखा तक का रोड शो करेंगे। इसके साथ ही उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ भी शनिवार को ब्रह्मपुर में एक रैली में शामिल होंगे।

महाराष्ट्र: राहुल गांधी ने किया छात्रों से संवाद, रफाल और न्याय योजना पर दिया जवाब

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का चुनावी कार्यक्रम——

सुबह 11 बजे
ओडिशा के सुंदरगढ़ में जनसभा

दोपहर एक बजे
ओडिशा के सोनपुर में जनसभा
दोपहर 3.45 बजे
छत्तीसगढ़ के बालोद में जनसभा

शाम 7 बजे
महाराष्ट्र के नांदेड़ में जनसभा

 

pm modi

आडवाणी को लेकर वाड्रा के निशाने पर भाजपा, फेसबुक पोस्ट लिख जताया अफसोस

आपको बता दें कि 14 लोकसभा सीटों वाले ओडिशा राज्य में 4 चरणों में चुनाव होने हैं। 147 सदस्यीय ओडिशा मे विधानसभा और लोकसभा के लिए राज्य में 11 अप्रैल से मतदान शुरू होगा। ओडिशा में अभी नवीन पटनायक की सरकार है।

Indian Politics से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..

Lok sabha election Result 2019 से जुड़ी ताज़ातरीन ख़बरों, LIVE अपडेट तथा चुनाव कार्यक्रम के लिए Download patrika Hindi News App.

Hindi News / Political / PM मोदी आज ओडिशा, महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ में करेंगे जनसभा, अमित शाह 9 को करेंगे रोड शो

ट्रेंडिंग वीडियो