कश्मीर: कृष्णा घाटी में पाक सेना ने किया संघर्षविराम का उल्लघंन, गोलीबारी जारी
सभी दलों को सेना के साथ खड़ा होना चाहिए था
इस दौरान पुलवामा और पाक एयर स्ट्राइक का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि विंग कमांडर अभिनन्दन की घटना पर देश के सभी दलों को सेना के साथ खड़ा होना चाहिए था। उनको इस बात पर गर्व चाहिए था कि अभिनंदन ने पाकिस्तान का F16 मार गिराया। लेकिन बजाय इसके विपक्षी दलों ने षड्यंत्र रचा। उन्होंने कहा कि होना तो यह चाहिए था कि उन्हे इस बात की फिक्र होती कि अभिनंदन कब वापस आएगा, लेकिन उन्होंने पुलवामा हमले को मुद्दा बनाया।
फिल्म अभिनेता प्रकाश राज ने सेंट्रल बेंगलूरु सीट से किया नामांकन, निर्दलीय लड़ेंगे चुनाव
विपक्षी दलों का षड़यंत्र धरा का धरा रह गया
उन्होंने कहा कि वो तो शाम को 4-5 बजे तक पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने अभिनन्दन की रिहाई की घोषणा कर दी। जिससे विपक्षी दलों का षड़यंत्र धरा का धरा रह गया।