दिल्ली में बारिश के आसार, आंधी-तूफान के साथ ओलावृष्टि की संभावना
अगस्ता वेस्टलैंड: भारत लाए गए राजीव सक्सेना और दीपक तलवार, ईडी ने शुरू की पूछताछ
अच्छे माहौल का सीधा लाभ संसदीय क्षेत्रों को
पीएम मोदी ने यह भी कहा कि उन्हें पूरी उम्मीद है कि संसद में सभी सदस्य जनभावना को ध्यान में रखते हुए बजट सत्र का न केवल गहराई के साथ उपयोग करेंगे, बल्कि विस्तार से चर्चा में अपनी भागीदारी भी दर्ज कराएंगे। प्रधानमंत्री ने कहा कि संसद में अच्छे माहौल का सीधा लाभ संसदीय क्षेत्रों देखने को मिलेगा। उन्होंने खुले मन की चर्चा की पैरवी करते हुए कहा कि सरकार उसका स्वागत करेगी। आपको बता दें कि यह मोदी सरकार अंतरिम बजट पेश होगा। बजट सत्र 31 जनवरी से लेकर 13 फरवरी तक चलना है। हालांकि स्वास्थ्य संबंधी कारणों के चलते अरुण जेटली इस बार बजट पेश नहीं कर सकेंगे, जिसके स्थान पर सरकार पीयूष गोयल को वित्त मंत्रालय की जिम्मेदारी सौंपी है। गोयल ही इस बार बजट पेश करेंगे।
गुजरात: राजकोट के स्लम इलाके में लगी भीषण आग, 50 से अधिक झोपड़ियां जलकर राख
केंद्रीय मंत्री हेगड़े के निशाने पर राहुल गांधी, ‘मिश्रित नस्ल’ का शख्स ब्राह्मण कैसे?
इससे पहले राज्यसभा के अध्यक्ष वैंकेया नायडू ने सर्वदलीय बैठक बुलाई। वहीं, कांग्रेस ने अपने सभी सांसदों को बजट सत्र के दौरान उपस्थित रहने के लिए व्हिप जारी किया।