रूस के राष्ट्रपति पुतिन से भी होगी मोदी की मुलाकात बता दें कि शंघाई सहयोग संगठन यानी एससीओ की बैठक चीन के क्विंगदाओ शहर में आयोजित हो रही है। एससीओ की बैठक दो दिन 9 से 10 जून तक चलेगी। इस दौरान पीएम मोदी रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से भी मिलेंगे। 20 दिन के भीतर मोदी पुतिन की ये दूसरी मुलाकात होगी। इससे पहले मोदी 21 मई को रूस गए थे। जहां दोनों नेताओं की मुलाकात हुई थी। गौरतलब है कि पिछले साल भारत को एससीओ में शामिल करने में रूस ने अहम भूमिका अदा किया था । एससीओ की बैठक के बाद मोदी जिनपिंग की दो और अहम मुलाकात होने के आसार हैं। जुलाई में दक्षिण अफ्रीका में होने वाले ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में दोनों नेता मिलेंगे। वहीं इसके बाद जी-20 शिखर सम्मेलन में भी दोनों के बीच बातचीत होगी।
इंडोनेशिया, मलेशिया और सिंगापुर दौरे पर थे पीएम मोदी इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पिछले महीने पांच दिन की यात्रा पर इंडोनेशिया , मलेशिया और सिंगापुर गए थे। इस दौरान भारत ने तीन देशों के साथ कई अहम समझौते किए। भारत और सिंगापुर के बीच रक्षा और आर्थिक सहयोग समेत दोनों देशों के बीच आठ समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए। ये समझौता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सिंगापुर के उनके समकक्ष ली सीन लूंग के बीच यहां हुई द्विपक्षीय वार्ता के बाद किया गया। इससे पहले इंडोनेशिया और मलेशिया के साथ भारत ने द्वीपक्षीय संबंधों पर विस्तार से चर्चा की।