राजनीति

पीएम मोदी की उत्तराखंड यात्रा पर विवाद, TMC और TDP ने कहा- ये आचार संहिता का उल्लंघन

पीएम मोदी ने की केदारनाथ और बदरीनाथ मंदिर में पूजा
दो दिन से मीडिया की सुर्खियों में है मोदी की उत्तराखंड यात्रा
केदारनाथ में गुफा में मोदी ने गुजारी रात

May 19, 2019 / 04:53 pm

Chandra Prakash

पीएम मोदी की उत्तराखंड यात्रा पर विवाद, TMC और TDP ने कहा- ये आचार संहिता का उल्लंघन

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( Narendra Modi ) की उत्तराखंड की ‘विशुद्ध आध्यात्मिक’ यात्रा पर सियासत के बादल मंडराने लगे हैं। तृणमूल कांग्रेस ( Trinamool Congress ) और टीडीपी ने इसे आचार संहिता का उल्लंघन बताया है। टीएमसी ने चुनाव के दिन आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगाते हुए रविवार को चुनाव आयोग ( Election Commission ) में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई।

मणिपुर BJP सरकार से NPF ने वापस लिया समर्थन, सरकार की सेहत पर असर नहीं

चुनाव प्रचार खत्म करने के बाद यात्रा क्यों: टीएमसी

टीएमसी के राज्यसभा सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने कहा कि 2019 के लोकसभा चुनावों के लिए प्रचार अभियान 17 मई शाम छह बजे समाप्त हो गया। लेकिन, नरेंद्र मोदी की केदारनाथ यात्रा को स्थानीय और राष्ट्रीय मीडिया ने पिछले दो दिनों में व्यापक स्तर पर कवर किया। यह आचार संहिता का घोर उल्लंघन है। आयोग को लिखे पत्र में कहा गया कि मोदी ने वहां घोषणा की और कहा कि केदार मंदिर के लिए मास्टर प्लान तैयार है। उन्होंने केदारनाथ में जनता और मीडिया कर्मियों से बात की। यह नैतिक रूप से बिल्कुल गलत है।

कमल हासन से अब कहा- हिंदू शब्द का जन्म भारत में नहीं हुआ, यह मुगलों का दिया हुआ

चुनाव आयोग को मोदी की यात्रा पर नजर रखने की जरुरत: नायडू

वहीं दूसरी ओर आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू ने भी पीएम मोदी पर आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगाया है। टीडीपी चीफ ने कहा कि चुनाव के दौरान पीएम मोदी इस यात्रा में मीडिया से बात कर रहे हैं, जो सरेआम आचार संहिता का उल्लंघन है। चुनाव आयोग को इसपर ध्यान देने की जरुरत है।

केजरीवाल के हत्या वाले आरोप पर छिड़ा ट्विटर वॉर, सिसोदिया ने लिया विजेंद्र गुप्ता का नाम

दो दिन के उत्तराखंड दौरे पर पीएम मोदी

बता दें कि पीएम मोदी दो दिन के उत्तराखंड दौरे पर हैं। शनिवार को उन्होंने केदारनाथ के बाद रविवार को चमोली जिले में स्थित बदरीनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की। प्रधानमंत्री के पूजन के दौरान पुरोहितों ने वैदिक मंत्रों का उच्चारण किया। इससे पहले यानि शनिवार को वे केदाननाथ में एक गुफा के अंदर ध्यान करने के बाद आज सुबह केदारनाथ मंदिर पहुंचे थे।

Hindi News / Political / पीएम मोदी की उत्तराखंड यात्रा पर विवाद, TMC और TDP ने कहा- ये आचार संहिता का उल्लंघन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.