तेज प्रताप यादव से कम नहीं पत्नी एश्वर्या का राजनीतिक रसूख, ऐसे हुआ था यह रिश्ता
तेजप्रताप-ऐश्वर्या की शादी में लालू ने तोड़ा था यह वचन, संबंधी के आग्रह के सामने हो गए थे मजबूर
रैंकिंग एक वर्ष में 100 से 77वें स्थान पर
पीएम मोदी ने देश में निवेश को लेकर तैयार हो रहे माहौल पर बोलते हुए कहा कि ईज ऑफ डूइंग बिजनेस में भारत की रैंकिंग लगातार सुधर रहा है। यह देश के लिए गर्व की बात है। इस साल ईज ऑफ डूइंग बिजनेस में भारत की रैंकिंग एक वर्ष में 100 से 77वें स्थान पर आ गई है। पीएम मोदी ने इस श्रेय ‘टीम इंडिया’ को दिया।
बिहार: तेजप्रताप की अर्जी में फंस सकता है कानूनी पेंच, एक साल से पहले नहीं ले पाएंगे तलाक
2014 के पहले तक देश में केवल पांच ही जलमार्ग
पीएम मोदी ने कहा कि 2014 के पहले तक देश में केवल पांच ही जलमार्ग थे। सबसे बड़ी बात यह है कि इन जलमार्गों में केवल एक ही थोड़ा-बहुत ऑपरेशनल था, लेकिन बीते चार सालों में भाजपा सरकार ने देश में 100 से अधिक नेशनल वॉटरवेज की पहचान की और उनको विकसित करने का काम शुरू किया है।