वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हुई बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन, दोनों गृह राज्य मंत्री और संबंधित केंद्रीय मंत्रालयों और संगठनों के वरिष्ठ अधिकारी, असम, बिहार, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, कर्नाटक और केरल के मुख्यमंत्रियों और मंत्रियों के साथ पीएम मोदी ने विस्तार से चर्चा की।
दक्षिण-पश्चिम मॉनसून की वजह से देश के अधिकांश राज्यों में भारी बारिश ( Heavy rain ) और कुछ राज्यों में बाढ़ की स्थिति और उससे निपटने की रणनीतियों पर चर्चा हुई। बाढ़ से उत्पन्न विकट स्थिति की तैयारियों को लेकर पीएम मोदी ( pm modi ) ने कहा कि बाढ़ के पूर्वानुमान के आधार पर नवीन प्रौद्योगिकियों (New technologies ) के व्यापक उपयोग पर बल दिया। साथ ही केंद्र और राज्य एजेंसियों के बीच बेहतर समन्वय पर जोर दिया। ताकि संयुक्त रूप आपदा से पार पाने में सफलता मिल सके।
सिद्धारमैया ने कसा पीएम पर तंज दूसरी तरफ कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ( Former Karnataka Chief Minister Siddaramaiah ) ने सोमवार को ट्वीटकर पीएम मोदी पर तंज कसा है। सिद्धारमैया ने अपने ट्विट में लिखा है कि पीएम ने कर्नाटक के मंत्रियों से बात की। वह इसका स्वागत करते हैं। वरना पिछली बार तो उन्होंने कोई ट्वीट भी नहीं किया था। वह अब जागे हैं इसका धन्यवाद।
पिछले साल राज्य सरकार ने 50 हजार करोड़ तक के नुकसान की बात कही थी, केंद्र से 35 हजार करोड़ की मदद मांगी थी। लेकिन कर्नाटक को सिर्फ 1860 करोड़ मिले थे। उम्मीद है मंत्री आज बकाया राशि मांगेंगे।
बता दें कि महाराष्ट्र, बिहार, असम, यूपी, कर्नाटक, केरल समेत कई राज्यों में बारिश-बाढ़ से हालात खराब हैं। कर्नाटक के कई गावों में हजारों लोगों को विस्थापित किया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को प्रभावित राज्यों के मंत्रियों से बात करेंगे और राहत कार्यों को लेकर चर्चा करेंगे।