राजनीति

पीएम मोदी का राहुल पर पलटवार: कांग्रेस अध्‍यक्ष नामदार हैं, कामगार की चिंता नहीं

कर्नाटक में पहली चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कांग्रेस पर जोरदार हमला बोला।

May 01, 2018 / 03:46 pm

Dhirendra

नई दिल्‍ली। कर्नाटक के चामराजनगर के सांथेमरहल्ली में पीएम मोदी की विशाल चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि कर्नाटक में भाजपा की हवा नहीं आंधी चल रही है। उन्‍होंने प्रदेश की जनता से कहा कि आपकी मेहनत बेकार नहीं जाएगी। पीएम ने राहुल पर पलटवार करते हुए बोला कि वह नामदार है और हम कामगारों की की उनक सामने क्‍या हैसियत। हम अच्‍छे कपड़े तक नहीं पहन सकते। ऐसे में नामदारों के साथ बैठने की सोच भी कैसे सकते हैं।
भाषण में विश्वसरैया का नाम लेने की अपील

उन्‍होंने कांग्रेस अध्‍यक्ष से अपने 15 मिनट के भाषण में सर मोक्षगुंडम विश्वसरैया का जिक्र करने की भी अपील की। आपको बता दें कि भारत के महान अभियंता एवं राजनयिक थे। उन्हें 1955 में भारत के सर्वोच्च सम्मान भारत रत्न से विभूषित किया गया था। भारत में उनका जन्मदिन अभियंता दिवस के रूप में मनाया जाता है। पीएम मोदी ने कहा कि जिन गांव ने बिजली नहीं देखी तो उन गांवों में बिजली पहुंचाने का काम हमारी सरकार ने किया है। उन्‍होंने बताया कि 18,000 गांव में बिजली पहुंची है। 28 अप्रैल को मणिपुर का एक गांव आखिरी गांव बना जहां बिजली पहुंचाने का काम पूरा हुआ।
उन्‍होंने कहा कि मजदूरों के मेहनत से बिजली पहुंची हैं। उन्‍होंने कहा कि आजादी के 70 साल बाद भी चार करोड़ घरों को बिजली नहीं मिली। हमने सौभाग्‍य योजना के तहत इन घरों को बिजली पहुंचाई है। उन्‍होंने पूर्व पीएम मनमोहन सिंह को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि उन्‍होंने कहा था कि हर गांव में बिजली पहुंचाएंगें। सोनिया जी ने एक कदम आगे जाकर 2009 तक हर घर में बिजली पहुंचाने का वादा किया था लेकिन उन्‍होंने अपना वादा पूरा क्‍यों नहीं किया।
15 मिनट तक बोलने की चुनौती

पीएम मोदी ने कर्नाटक के चामराजनगर में भाजपा की एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी पर जोरदार हमला बोला। उन्‍होंने कहा कि मुझे गाली देने वाले लोग आज भी अंधेरे में क्‍यों हैं। उन्‍होंने राहुल गांधी को अब तक की सबसे बड़ी और भावनात्‍मक चुनौती देते हुए कहा कि वो 15 मिनट संसद में बोलने बजाए कर्नाटक के चुनावी रण में 15 मिनट तक अपनी मातृभाषा में बोलकर दिखाएं। उन्‍होंने कहा कि अगर वो मातृभाषा में नहीं बोल सकते तो किसी भी भाषा में सीएम सिद्धारमैया सरकार के कामकाज पर 15 मिनट तक बोलकर दिखाएं। उन्‍होंने विकास के कामकाज पर भी कांग्रेस अध्‍यक्ष पर राजनीति करने का आरोप लगाया।
भाजपा की हवा नहीं आंधी है

कर्नाटक के चामराजनगर में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि कर्नाटक में भाजपा की आंधी है। उन्‍होंने कहा कि दिल्‍ली में बैठे लोग कहते हैं मोदी का क्रेज कम हो गया है। लेकिन ऐसा नहीं है। कर्नाटक के लोगों को पता है कि कांग्रेस देश को बांटने का काम कर रही है। उन्‍होंने कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए कहा कि वह अति-उत्‍साह में मर्यादा तोड़ते हैं। हमेशा भाजपा के लिए बुरी बातें करते हैं। कभी भी केंद्र सरकार के कार्यों की तारीफ नहीं करते। आपको बता दें कि आज पीएम मोदी कर्नाटक में मैसूर, उडुपी और बेलगांव में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे।

कांग्रेस की हार तय है

पीएम मोदी विधानसभा चुनाव घोषणा के बाद पहली बार चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस को प्रदेश की जनता सत्‍ता से बेदखल करेगी। उन्‍होंने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस सरकार ने पांच सालों में विकास कार्यों की अनदेखी की। इसलिए कांग्रेस की हार तय है। पीएम मोदी का चुनावी रण में उतरने से कर्नाटक में चुनावी सरगर्मी चरम पर पहुंच गया है। इससे पहले वे पीएम मोदी फरवरी में प्रचार के लिए कर्नाटक आए थे। आज उडुपी रैली से पहले पीएम मोदी कृष्‍णा मठ जा सकते हैं और मठाचार्य से मिलकर उनका आशीर्वाद हासिल कर सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आने वाले दिनों में पीएम मोदी की कम से कम एक दर्जन रैलियां हो सकती हैं।
पहले चरण में 48 सीटों को कवर करेंगे मोदी

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पीएम मोदी अपने दौरे की शुरुआत चामाराजनगर से करेंगे। सीएम सिद्धारमैया मैसूर जिले की चामुंडेश्वरी से चुनाव लड़ रहे हैं। पहली सभा में मोदी चामाराजनगर, मैसूर और मांड्या की 22 सीटों को कवर करेंगे। मोदी, उडुपी और चिक्कोद में सभा को संबोधित करेंगे। कैंपेन के पहले चरण में वे 48 विधानसभा सीटों को कवर करेंगे। इसके बाद वे दिल्ली लौट जाएंगे। दूसरे चरण में 47 और तीसरे चरण में 49 विधानसभा सीटों को कवर करेंगे। प्रस्‍तावित योजना के मुताबिक मोदी 3 मई को फिर से कर्नाटक लौटेंगे और कलबुर्गी, बेल्लारी और बेंगलुरु में सभाएं करेंगे। मोदी के चुनाव प्रचार का तीसरा चरण 5 मई को शुरू होगा। इसमें मोदी टुमकुर, शिवमोगा और गड़ाग में सभाएं करेंगे। चुनाव प्रचार के अंतिम चरण में मोदी 7 मई को रायचूर, चित्रदुर्ग, कोलार और 8 मई को विजयवाड़ा, मैंगलुरु में सभाएं करेंगे। इन दो दिनों में वे 65 सीटों को कवर करेंगे।
सिद्धारमैया ने साधा पीएम पर निशाना
पीएम मोदी के कर्नाटक दौरा शुरू करने से पहले राज्य के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने ट्वीट कर उनसे सवाल पूछा है। उन्होंने ट्वीट में लिखा कि नरेंद्र मोदी जी पता चला कि आप मंगलवार कर्नाटक आ रहे हैं। हम आपका स्वागत करते हैं। जब आप यहां होंगे तो हम कन्नडिगा चाहेंगे कि आप हमारी इन चिंताओं पर ध्यान दें। साथ ही उन्होंने जी जर्नादन रेड्डी के भाइयों और सहयोगियों को भाजपा का उम्मीदवार बनाए जाने और येदियुरप्पा को मुख्यमंत्री पद का दावेदार बनाए जाने पर भी पीएम पर निशाना साधा।

Hindi News / Political / पीएम मोदी का राहुल पर पलटवार: कांग्रेस अध्‍यक्ष नामदार हैं, कामगार की चिंता नहीं

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.