बरगद के पेड़ में छुपा बुराड़ी कांड का रहस्य? गदा बाबा ने किया था भाटिया परिवार का ब्रेन वॉश
कांग्रेस का हाल देश को पता
पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस का हाल देश को पता है। गठबंधन सिर्फ सत्ता पाने के लिए है। महागठबंधन कुछ दिनों में बिखर जाएगा। प्रधानमंत्री ने कहा कि 1998 में सोनिया ने गठबंधन को कुछ दिनों की बात कही थी। तब कांग्रेस चाहती थी बस एक ही पार्टी की सत्ता में रहे। पीएम बोले ‘मैं कहता हूं कि कांग्रेस अस्त्तिव की लड़ाई लड रही है। कांगेस का हाल सबको पता है’।
असदुद्दीन ओवैसी की खुली चुनौती, हैदराबाद से चुनाव लड़ कर दिखाएं पीएम मोदी और अमित शाह
महागठबंधन को बांध कर कौन रखेगा?
उन्होंने कहा कि बड़ा सवाल यह है कि महागठबंधन को बांध कर कौन रखेगा? पीएम यहीं नहीं रुके उन्होंने कहा कि ‘मैं मानता हूं कोई महागठबंधन ही नहीं है, यह तो बस पीएम बनने की रेस है’। इंटरव्यू के दौरान पीएम ने यह भी कहा कि महागठबंधन में हर कोई पीएम बनना चाहता है। ममता बनर्जी पीएम बनना चाहती हैं, लेकिन वामदल मानने को तैयार नहीं हैं। राहुल गांधी खुद कह चुके हैं कि उनके पीएम बनने से तृणमूल कांग्रेस को ऐतराज है।