राजनीति

पीएम मोदी का दावा, ऐसे दर्जनों फैसले लिए जो ला रहे हैं देश में बड़ा बदलाव

पीएम मोदी ने गिनाई केंद्र सरकार की उपलब्धियां।
कहा, एक नहीं दर्जनों योजनाओं का जिक्र जरूरी।
पहले सरकारें एक सिर्फ एक योजना पर ही लड़ती थीं चुनाव।

पीएम मोदी बोले, ‘सत्ता बहुमत से, देश सर्वसम्मति से चलता है’

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार 2019 लोकसभा चुनाव की जीत को लेकर पूरा जोर लगाए हुए है। वहीं, पीएम मोदी भी 16वीं लोकसभा के अपने कार्यकाल के दौरान की उपलब्धियां गिनाने में पीछे नहीं हैं। पत्रिका से विशेष बातचीत में पीएम मोदी ने अपनी सरकार की कई ऐसी योजनाओं का जिक्र किया, जो देश में बदलाव ला रही हैं।
पीएम मोदी बोले, ‘सत्ता बहुमत से, देश सर्वसम्मति से चलता है’

पीएम मोदी से बातचीत में उनके कार्यकाल की 5 प्रमुख योजनाओं के सिलसिले में उनकी प्रतिक्रिया ली गई। इस पर प्रधानमंत्री ने कहा, “पहले, सरकारें अपने कार्यकाल के दौरान शुरू की गई सिर्फ एक योजना के बल पर चुनाव लड़ती थीं। लेकिन आज जब हमारी पार्टी चुनाव लड़ रही है, तो हमारे कार्यकर्ताओं के सामने समस्या यह है कि हमारी सरकार की सभी योजनाओं और कार्यों को वे कैसे याद रखें।”
अपने कार्यकर्ताओं की इस परेशानी की वजह बताते हुए पीएम बोले, “इसकी वजह ये है कि आप किसी भी सेक्टर को उठा लीजिए, किसी भी आयु वर्ग को ले लीजिए, आप किसी भी क्षेत्र में चले जाइए- आपको वहां उपलब्धियों की लंबी लिस्ट नजर आएगी। आपको एक बड़ा बदलाव नजर आएगा। हमारी इतनी सारी उपलब्धियां हैं, किसी एक का नाम लेना बाकियों के साथ अन्याय हो जाएगा।”
 

उन्होंने इसके बारे में कहा, “मैं आपको उदाहरण देता हूं। आप किसानों के मुद्दे को ही उठा लीजिए। आप मुझसे मेरे कार्यकाल के पांच निर्णय के बारे में पूछ रहे हैं, लेकिन आपको सिर्फ किसानों से जुड़े ही दर्जन भर से अधिक ऐसे फैसले मिल जाएंगे, जो देश के अन्नदाताओं के जीवन में आमूलचूल परिवर्तन लेकर आ रहे हैं। बीज से बाजार तक तरह-तरह की योजनाएं मिलेंगी। फसल बीमा योजना हो, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना हो या फिर एमएसपी में डेढ़ गुना बढ़ोतरी से लेकर पीएम किसान सम्मान निधि योजना। इन योजनाओं से किसान आज पहले से अधिक सशक्त हो रहे हैं। यही वजह है कि हम पूरी दृढ़ता से ये बात कहते हैं कि 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने में हम सफल रहेंगे।”
महिला सांसदों के लिए नहीं धड़कता है ‘देश का दिल’, 7 दशक में केवल सात को चुना

पीएम मोदी ने न केवल कृषि बल्कि तमाम क्षेत्रों में अपनी उपलब्धियां गिनाते हुए कहा, “इसी प्रकार महिला सशक्तिकरण हो, स्वास्थ्य से जुड़े मुद्दे हों, युवाओं को आत्मनिर्भर बनाना हो, भ्रष्टाचार और आतंकवाद के खिलाफ हमारे कठोर कदम हों या इनफ्रास्ट्रक्चर में तेजी हो- आप जिस क्षेत्र में सवाल पूछेंगे, दर्जनों ऐसे निर्णय मिलेंगे जो देश में बड़ा बदलाव ला रहे हैं।”
Indian Politics से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..

Lok sabha election Result 2019 से जुड़ी ताज़ातरीन ख़बरों, LIVE अपडेट तथा चुनाव कार्यक्रम के लिए Download patrika Hindi News App.

Hindi News / Political / पीएम मोदी का दावा, ऐसे दर्जनों फैसले लिए जो ला रहे हैं देश में बड़ा बदलाव

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.