अस्तित्व के संकट से गुजर रही कांग्रेस ? सबसे ज्यादा महिला सांसद उन्होंने कहा कि आजादी के बाद पहली बार लोकसभा चुनाव में सबसे ज्यादा महिला वोटर्स ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। साथ ही इस बार सबसे अधिक महिला सांसद सदन में चुनकर आई हैं।
मोदी सरकार 2.0 का लक्ष्यः स्वच्छ भारत अभियान की तर्ज पर हर घर तक पहुंचे पाइपलाइन से पानी जनहित वाले निर्णय का समर्थन करे विपक्ष प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कई दशकों के बाद किसी सरकार ने दूसरे कार्यकाल के लिए स्पष्ट बहुमत हासिल किया है। लोगों ने हमें देश की सेवा करने का अवसर दिया है। मैं, सभी पार्टियों से अनुरोध करता हूं कि उन निर्णयों का समर्थन करें, जो जनहित में हों।
हिंसा के खिलाफ देश भर में डॉक्टरों की हड़ताल, पश्चिम बंगाल में 119 ने सौंपा इस्तीफा सदन की गरिमा को ऊपर उठाएंगे पीएम मोदी ने कहा कि लोकतंत्र में पक्ष और विपक्ष से ज्यादा निष्पक्षता की भावना महत्व रखती है। हम आने वाले पांच सालों के लिए इस सदन की गरिमा को ऊपर उठाने का प्रयास करेंगे। इस काम में सक्रिय विपक्ष की भूमिका महत्वपूर्ण है। विपक्ष को अपने संख्याबल की चिंता नहीं करनी चाहिए। मुझे आशा है कि सदन में चर्चा के दौरान वो सक्रिय रूप से बोलेंगे और सदन की कार्यवाही में भाग लेंगे।