राजनीति

कोडरमा में पीएम मोदी का कांग्रेस पर तंज, घर में छुपे गद्दारों को चौकीदार छोड़ने वाला नहीं

पीएम ने जनता से वोटिंग करने की अपील की
सेना पर सवाल उठाने वालों पर भी बरसे मोदी
मोदी बोले- हमारी सरकार ने पिछड़ा वर्ग आयोग को संवैधानिक दर्जा दिया

Apr 29, 2019 / 03:39 pm

Prashant Jha

कोडरमा में पीएम मोदी का कांग्रेस पर तंज, घर में छुपे गद्दारों को चौकीदार छोड़ने वाला नहीं

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी झारखंड के कोडरमा में चुनावी सभा को संबोधित किया। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि आतंकवाद और नक्सलवाद खत्म होना चाहिए। बात चाहे पाकिस्तान के आतंकवादियों की हो या फिर घर में छुपे गद्दारों की, जो देश से गद्दारी करने की कोशिश करेगा उसे घर में घुसकर मारेंगे। मोदी ने कहा सेना में युवा मातृभूमि के लिए जाते हैं। कांग्रेस का नाम लिए बगैर पीएम मोदी ने कहा कि सेना के बारे में वो उल्टी सीधी बातें करते हैं, ये चौकीदार किसी को छोड़ने वाला नहीं है। पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस को देश की चिंता नहीं है। इनके घोषणा पत्र में साफ है कि उसके सहयोग से अगर सरकार बनती है तो देशद्रोह का कानून हटा दिया जाएगा। यानि जो नक्सलियों को मदद देने वाले लोग हैं उन पर कार्रवाई करना मुश्किल होगा।

ये भी पढ़ें: ‘चौकीदार चोर है’ पर राहुल गांधी ने जताया खेद, कहा- ‘हमारा मकसद सुप्रीम कोर्ट का अपमान करना नहीं था’

https://twitter.com/narendramodi?ref_src=twsrc%5Etfw
ये भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव: आसनसोल में बाबुल सुप्रियो की गाड़ी तोड़ने के पीछे ये है बड़ी वजह
पीएम मोदी ने लोगों से की अपील

पीएम मोदी ने लोगों से अपील की इस बार वोटिंग का रिकॉर्ड टूटना चाहिए। जनता के मतदान से मजबूत सरकार संभव हो सकती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछड़ा वर्ग पर राजनीति को लेकर भी तंज कसा। उन्होने कहा कि देश में बरसों से मांग हो रही थी कि पिछड़ा वर्ग आयोग को संवैधानिक दर्जा मिले। लेकिन ये लोग बार-बार इन कोशिशों को ब्रेक लगाते रहे। इनकी सारी राजनीतिक चालों और साजिशों को हराने के बाद हमारी सरकार ने पिछड़ा वर्ग आयोग को संवैधानिक दर्जा देने का काम किया।

Hindi News / Political / कोडरमा में पीएम मोदी का कांग्रेस पर तंज, घर में छुपे गद्दारों को चौकीदार छोड़ने वाला नहीं

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.