यह भी पढ़ें
गुरु पूर्णिमा : पादुका पूजन, तिलक, आरती कर श्रद्धालुओं ने लिया आशीर्वाद
2015 में दंतेवाड़ा आए थे मोदी 9 मई 2015 को पीएम नरेन्द्र मोदी ने दंतेवाड़ा जिले का दौरा किया था। (politics news) जहां उन्होंने एजुकेशन सिटी और लाइवलीहुड कॉलेज का भ्रमण कर नया रायपुर में जनसभा को संबोधित करने आए थे लेकिन आंधी-तुफान के कारण कार्यक्रम को रद्द कर दिया गया था। यह भी पढ़ें
Atmanand School : इंग्लिश मीडियम के स्कूलों में शिक्षकों की भारी कमी, प्रार्थना के बाद हो रही छुट्टी
2016 में मोदी आए थे डोंगरगढ़ 21 फरवरी 2016 को पीएम ने डोंगरगढ़ में केन्द्र सरकार की रबर मिशन योजना का शुभारंभ कर धमतरी के 104वर्षीय महिला के पैर छुकर उनसे आशीर्वाद लिया, (raipur politics) क्योंकि उन्होंने अपनी बकरियां बेचकर शैचालय बनवाया था। 2018 के अप्रैल और जुन में किया था दौरा 14 अप्रैल 2018को पीएम ने बिजापुर आकर आयुष्मान ऐप का लांच किया। (cg political news) फिर 14 जुन 2018 में इस्पात संयंत्र के आधुनिकीकरण कर आईआईछटी भिलाई का आधारशिला रखा।
यह भी पढ़ें