scriptPM मोदी 9 सालों में सात बार आ चुके छत्तीसगढ़, अब चुनावी साल में 7 जुलाई को रायपुर में होगा आम सभा, देखें ये रिपोर्ट | PM Modi has come to Chhattisgarh seven times in 9 years | Patrika News
राजनीति

PM मोदी 9 सालों में सात बार आ चुके छत्तीसगढ़, अब चुनावी साल में 7 जुलाई को रायपुर में होगा आम सभा, देखें ये रिपोर्ट

PM Modi will come to Chhattisgarh : रायपुर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आधा दर्जन से ज्यादा बार छत्तीसगढ़ का दौरा कर चुके है।

Jul 04, 2023 / 05:45 pm

Kanakdurga jha

PM मोदी 9 सालों में सात बार आ चुके छत्तीसगढ़, अब 7 जुलाई को रायपुर में लेंगे सभा, देखें अब तक का डेटा

PM मोदी 9 सालों में सात बार आ चुके छत्तीसगढ़, अब 7 जुलाई को रायपुर में लेंगे सभा, देखें अब तक का डेटा

pm modi will come to Chhattisgarh : रायपुर. छत्तीसगढ़ में चुनाव होने में अब मुश्किल से चार महीने का समय बचा हुआ है। ऐसे में एक ओर जहां सियासी बयानबाजी तेज हो गई तो दूसरी ओर प्रदेश में केंद्रीय स्तर के नेताओं का दौरा भी शुरू हो गया है। इसी कड़ी में अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 7 जुलाई को रायपुर आ रहे हैं। कई मायने में यह दौरा अहम होने वाला है। साइंस कॉलेज ग्राउंड में पीएम मोदी आम सभा को संबोधित करेंगे। इसे लेकर तैयारी चल रही है। (cg news) इससे पहले पीएम मोदी अपने 9 साल के कार्यकाल में कितने बार छत्तीसगढ़ आ चुके हैं। इसकी जानकारी हम आपको दे रहे हैं…
यह भी पढ़ें

गुरु पूर्णिमा : पादुका पूजन, तिलक, आरती कर श्रद्धालुओं ने लिया आशीर्वाद

2015 में दंतेवाड़ा आए थे मोदी

9 मई 2015 को पीएम नरेन्द्र मोदी ने दंतेवाड़ा जिले का दौरा किया था। (politics news) जहां उन्होंने एजुकेशन सिटी और लाइवलीहुड कॉलेज का भ्रमण कर नया रायपुर में जनसभा को संबोधित करने आए थे लेकिन आंधी-तुफान के कारण कार्यक्रम को रद्द कर दिया गया था।
यह भी पढ़ें

Atmanand School : इंग्लिश मीडियम के स्कूलों में शिक्षकों की भारी कमी, प्रार्थना के बाद हो रही छुट्टी

2016 में मोदी आए थे डोंगरगढ़

21 फरवरी 2016 को पीएम ने डोंगरगढ़ में केन्द्र सरकार की रबर मिशन योजना का शुभारंभ कर धमतरी के 104वर्षीय महिला के पैर छुकर उनसे आशीर्वाद लिया, (raipur politics) क्योंकि उन्होंने अपनी बकरियां बेचकर शैचालय बनवाया था।
2018 के अप्रैल और जुन में किया था दौरा

14 अप्रैल 2018को पीएम ने बिजापुर आकर आयुष्मान ऐप का लांच किया। (cg political news) फिर 14 जुन 2018 में इस्पात संयंत्र के आधुनिकीकरण कर आईआईछटी भिलाई का आधारशिला रखा।
यह भी पढ़ें

राज्य सरकार हरेली तिहार में पहली बार 30 रुपए प्रति नग बेचेगी गेड़ी, वन विभाग के जरिए होगी बिक्री

2019 में भी पीएम न किया था दौरा

8 फरवरी 2019 में मोदी ने विधानसभा चुनाव के लिए जनसभा कार्यक्रम को रायगढ़ में संबोधित किया। 6 और 16 अप्रैल को कांकेर, (cg politics) बालोद, कोरबा और भांटापारा में चुनावी संबोधित किया। 15 जुन 2019 को ओडि़सा जाते वक्त वे रायपुर आए थे तब उनका स्वागत करने एयरर्पोट में मुख्यमंत्री भुपेश बघेल गए थे।

Hindi News / Political / PM मोदी 9 सालों में सात बार आ चुके छत्तीसगढ़, अब चुनावी साल में 7 जुलाई को रायपुर में होगा आम सभा, देखें ये रिपोर्ट

ट्रेंडिंग वीडियो