
विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की बंपर जीत पर जमकर नाचे 'नरेंद्र मोदी'
नई दिल्ली। पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव के परिणाम आने पर कांग्रेस पार्टी गदगद है। तीन भाजपा शासित प्रदेशों यानी राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की जीत तय मानी जा रही है। मंगलवार को चुनाव नतीजों के रुझान आने के साथ ही कांग्रेस पार्टी में खुशियों की लहर छा गई। देश में तमाम जगह पार्टी कार्यकर्ता जीत का जश्न मनाते देखे गए। इस बीच एक दिलचस्प वीडियो भी सामने आया, जिसमें कांग्रेस की जीत पर 'नरेंद्र मोदी' जमकर नाचते नजर आ रहे हैं।
हालांकि, कांग्रेस की जीत और भाजपा की हार पर नाचने वाला यह शख्स हकीकत में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नहीं बल्कि उनके डुप्लीकेट यानी हमशक्ल हैं। इनका नाम अभिनंदन पाठक है और पीएम मोदी से इनका चेहरा और कद-काठी काफी मिलता-जुलता है। अभिनंदन पाठक पीएम मोदी की ही तरह वेश-भूषा भी धारण करते हैं और कई बार लोग इन्हें देखकर चकमा भी खा जाते हैं।
Published on:
11 Dec 2018 08:23 pm
बड़ी खबरें
View Allराजनीति
ट्रेंडिंग
