राजनीति

प्रधानमंत्री मोदी ने ब्रसेल्स हमले की निंदा की

मोदी ने एक ट़वीट में कहा है, ब्रसेल्स की खबर व्यथित करने वाली है, ये हमले निंदनीय हैं

Mar 22, 2016 / 07:09 pm

जमील खान

NaMo

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को ब्रसेल्स में हुए आतंकी हमले की निंदा की है। इस हमले में कम से कम 34 लोगों की मौत हुई है और बड़ी संख्या में लोग घायल हुए हैं। मोदी ने एक ट़वीट में कहा है, ब्रसेल्स की खबर व्यथित करने वाली है। ये हमले निंदनीय हैं। मृतकों के परिजनों के प्रति हमारी संवेदना। जो लोग घायल हैं, वे जल्दी ठीक हों यही कामना है।

बेल्जियम के जेवेंतम हवाई अड्डे को दो जबरदस्त बम विस्फोटों ने तबाह करके रख दिया है। ये विस्फोट पेरिस हमले के संदिग्ध की ब्रसेल्स में गिरफ्तारी के कुछ ही दिनों बाद हुए हैं।

Hindi News / Political / प्रधानमंत्री मोदी ने ब्रसेल्स हमले की निंदा की

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.