राजनीति

Coronavirus: कोरोनावायरस के कारण प्रधानमंत्री मोदी और नड्डा नहीं मनाएंगे होली

Coronavirus के कारण PM मोदी होली मिलन समारोहों में नहीं होंगे शामिल
PM मोदी ने ट्वीट कर दी जानकारी, होली मिलन में भाग न लेने का फैसला
भारत में अब तक कोरोना वायरस के 28 मामले आए सामने

Mar 04, 2020 / 04:01 pm

Mohit sharma

नई दिल्ली। कोरोना वायरस ( Coronavirus in India ) के कारण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( PM Narendra Modi ) और भारतीय जनता पार्टी ( BJP ) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ( JP Nadda ) ने होली मिलन समारोहों में हिस्सा न लेने का फैसला किया है।

उन्होंने ट्वीट कर यह जानकारी दी है। माना जा रहा है कि पार्टी के दो शीर्ष नेताओं के इस ऐलान के बाद अब भाजपा के अन्य प्रमुख नेता भी होली मिलन समारोहों से दूरी रखेंगे।

कोरोना वायरस से निपटने के लिए मोदी सरकार गंभीर, उठाए ये पांच बड़े कदम

 

https://twitter.com/narendramodi/status/1235083359501430789?ref_src=twsrc%5Etfw

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को ट्वीट किया, “कोरोनावायरस से बचने के लिए दुनिया भर के विशेषज्ञों की सलाह है कि भीड़ जुटाने से बचना चाहिए।

ऐसे में मैंने किसी भी होली मिलन समारोह में भाग नहीं लेने का फैसला किया है।”

Coronavirus: भारत ने रद्द किया ईरानी नागरिकों को जारी वीजा, भारतीयों को निकालने की कवायद जारी

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ट्वीट के बाद भाजपा अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने भी ट्वीट कर इस बार होली न मनाने की जानकारी दी। उ

न्होंने कहा कि दुनिया कोरोनावायरस से लड़ रही है। इसे और फैलने से रोकने के लिए साझा प्रयास हो रहे हैं।

इसे ध्यान में रखते हुए मैंने इस बार न होली मनाने और न ही होली मिलन समारोह आयोजित करने का फैसला किया है।

Coronavirus: दिल्ली में कोराना वायरस की दस्तक, सरकार ने जारी किया अलर्ट

 

c3.png

सरकार ने कोरोनावायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए सभी जरूरी कदम उठा रही है। साथ ही वह आगे के उपाय करने के लिए सभी संबंधित विभागों के साथ संपर्क में है।

यह बात नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने बुधवार को कही।

Hindi News / Political / Coronavirus: कोरोनावायरस के कारण प्रधानमंत्री मोदी और नड्डा नहीं मनाएंगे होली

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.