scriptपीएम मोदी ने सुरक्षा के मुद्दे पर की हाईलेवल मीटिंग, भविष्य की चुनौतियों और तैयारियों पर रहा फोकस | PM holds high-level meeting with Defence Minister Rajnath Singh, Union Home Minister Amit Shah and NSA Ajit Doval On Jammu kashmir | Patrika News
राजनीति

पीएम मोदी ने सुरक्षा के मुद्दे पर की हाईलेवल मीटिंग, भविष्य की चुनौतियों और तैयारियों पर रहा फोकस

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली स्थित अपने सरकारी आवास पर जम्मू-कश्मीर को लेकर हाई लेवल मीटिंग की। इस बैठक में गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और राष्ट्री सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजित डोभाल मौजूद रहे।

Jun 29, 2021 / 08:55 pm

Anil Kumar

narendramodi.jpg

PM holds high-level meeting with Defence Minister Rajnath Singh, Union Home Minister Amit Shah and NSA Ajit Doval On Jammu kashmir

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर को लेकर एक बार फिर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली स्थित अपने सरकारी आवास पर हाई लेवल मीटिंग की। इस बैठक में गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और राष्ट्री सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजित डोभाल मौजूद रहे। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, इस बैठक में जम्मू एयरफोर्स स्टेशन पर आतंकियों द्वारा किए गए ड्रोन हमले समेत कई अन्य मुद्दों पर चर्चा हुई। इस बैठक से कुछ देर पहले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को एयरफोर्स चीफ ने ब्रीफ किया था।

सूत्रों के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को जम्मू हवाई अड्डे पर अभूतपूर्व ड्रोन हमले और उसके बाद की घटनाओं पर एक ब्रीफिंग के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की।

यह भी पढ़ें
-

भारत ने जम्मू-कश्मीर में ड्रोन आतंकी हमले का मुद्दा UN में उठाया, बुधवार को PM मोदी ने बुलाई मंत्रियों की बैठक

बैठक में रक्षा क्षेत्र में भविष्य की चुनौतियों और सुरक्षा बलों को आधुनिक उपकरणों से लैस करने पर भी चर्चा हुई। करीब दो घंटे तक चली इस बैठक में अधिक से अधिक युवाओं, स्टार्ट-अप और रणनीतिक समुदाय को शामिल करने से संबंधित पहलुओं पर चर्चा की गई।

https://twitter.com/ANI/status/1409845903104483331?ref_src=twsrc%5Etfw

NIA कर रही है हमले की जांच

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) जम्मू एयरफोर्स स्टेशन पर शनिवार की रात को हुए ड्रोन हमले की जांच कर रही है। अब तक जो जानकारी सामने आई है उसमें ये कहा जा रहा है कि इस हमले के पीछे पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI का हाथ है। ISI के इशारे पर आतंकी संगठन लश्कर ने इस हमले को अंजाम दिया। यह भी शक जताया जा रहा है कि लश्कर ने चीन में बने ड्रोन का इस्तेमाल किया है, जो कि ISI ने उपलब्ध कराए हैं। हालांकि, इस संबंध में अभी तक कोई ठोस सबूत नहीं मिला है।

यह भी पढ़ें
-

Twitter की बड़ी गलती, भारत के नक्शे से जम्मू-कश्मीर को किया बाहर, लद्दाख को बताया चीन का हिस्सा

मालूम हो कि शनिवार की आधी रात को जम्मू स्थित वायुसेना के एयरबेस पर आतंकियों ने ड्रोन से हमला किया था, जिसमें एक इमारत क्षतिग्रस्त हो गई थी और भारतीय वायुसेना के दो जवान मामूली रूप से घायल हो गए थे। जम्मू-कश्मीर के पुलिस प्रमुख दिलबाग सिंह ने कहा कि पाकिस्तान स्थित आतंकवादी समूह लश्कर-ए-तैयबा पर हमले में शामिल होने का संदेह है। उन्होंने कहा कि सोमवार को कालूचक सैन्य सुविधा के पास देखे गए ड्रोन के पीछे लश्कर का भी हाथ हो सकता है।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x82c13f

Hindi News / Political / पीएम मोदी ने सुरक्षा के मुद्दे पर की हाईलेवल मीटिंग, भविष्य की चुनौतियों और तैयारियों पर रहा फोकस

ट्रेंडिंग वीडियो