लखनऊ स्थित चारबाग में एक कार्यक्रम का आयोजन
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ स्थित चारबाग में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। पीयूष गोयल भी कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे थे। लेकिन यहां पीयूष गोयल से नाराज चल रहे लोगों ने न केवल उनकी गाड़ी पीछा किया बल्कि गमलों से हमलाकर उनकी गाड़ी के शीशे भी तोड़ डाले। ऐसी स्थिति देख पीयूष गोयल तुरंत वहां से वापस हो गए, लेकिन लोग उनके जाने के बाद भी काफी देर तक कार्यक्रम स्थल पर हंगामा और नारेबाजी करते रहे।
गाड़ियों के काफिले के आगे कूद गए कर्मचारी
जानकारी के अनुसार केंद्रीय रेलवे मंत्री गोयल ने रेलवे यूनियन पर कर्मचारियों को उनके भड़काने का आरोप लगाया है। जब रेल मंत्री कार्यक्रम स्थल से लौटने लगे तो रेलवे कर्मचारी उनकी गाड़ियों के काफिले के आगे कूद गए और नारेबाजी करने लगे। मौके पर मौजूद यूपी पुलिस न केवल तमाशबीन बनी रही, बल्कि भीड़ को काबू करने में भी असफल रही। हालांकि मौके पर तैनात आरपीएफ ने बड़ी मुश्किल से रेल मंत्री को प्रदर्शनकारियों के बीच से निकाला। जानकारी के अनुसार कार्यक्रम में मौजूद कर्मचारी रेल मंत्री पीयूष गोयल से अप्रेंटिस की जॉइनिंग को लेकर काफी नाराज थे। यही कारण है कि उनको देखते ही कर्मचारियों का गुस्सा फूट पड़ा।