राजनीति

पीडीपी ने महबूबा मुफ्ती को सीएम पद का उम्मीदवार चुना

बैठक में विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद महबूबा ने पार्टी नेताओं को धन्यवाद देते हुए कहा कि आप सभी मेरी ताकत हैं

Mar 24, 2016 / 07:46 pm

जमील खान

Mehbooba Mufti

श्रीनगर। महबूबा मुफ्ती का जम्मू कश्मीर की पहली महिला मुख्यमंत्री बनने का रास्ता साफ हो गया है। उनकी पार्टी पीडीपी ने गुरुवार को हुई एक बैठक में उन्हें आधिकारिक रूप से मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार चुन लिया। वहीं, इसी हफ्ते
महबूबा का भारतीय जनता पार्टी के साथ लंबे समय से चला आ रहा गतिरोध तब दूर हो गया जब उन्होंने नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की।

उनके पिता मुफ्ती मोहम्मद सईद का इस साल जनवरी में नई दिल्ली के एम्स में इंतकाल हो गया था। वह प्रदेश की भाजपा-पीडीपी गठबंधन सरकार के मुख्यमंत्री थे। हालांकि, उनकी मौत के बाद महबूबा ने प्रदेश की बागडोर यह कहते हुए लेने से मना कर दी थी कि जबतक भाजपा गठबंधन सरकार के गठन के समय जो बुनियादी शर्तें रखी गई थीं, उनकी वह अनदेखी कर रही है। लेकिन, भाजपा ने महबूबा के इन आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया था।

बैठक में विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद महबूबा ने पार्टी नेताओं को धन्यवाद देते हुए कहा कि आप सभी मेरी ताकत हैं। उल्लेखनीय है कि वर्तमान में जम्मू कश्मीर में राष्ट्रपति शासन लगा हुआ है। सरकार गठन के बाद पीडीपी और
भाजपा को विधानसभा में बहुमत साबित करना होगा। दोनों पार्टी के विधायकों की संख्या देखते हुए उन्हें कोई परेशानी नहीं होगी।

दिसंबर 2014 के विधानसभा चुनाव में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी पीडीपी ने भाजपा के साथ सरकार बनाकर सबको चौंका दिया था। मुफ्ती मोहम्मद सईद ने गठबंधन की नॉर्थ और साउथ पोल से कर दी थी।

बैठक से पहले पिता की कब्र पर गई थीं महबूबा
प्रदेश में सरकार गठन को लेकर पार्टी विधायकों की बैठक से पहले महबूबा मुफ्ती गुरुवार को दक्षिणी कश्मीर के बिजबेहरा में स्थित अपने पिता की कब्र पर गई और वहां उन्होंने दुआ मांगी। पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि गठबंधन सरकर के संदर्भ में फैसला लेने से पहले वह पिता की कब्र पर गई थीं। उल्लेखनीय है कि इसी साल सात जनवरी को मुफ्ती मोहम्मद सईद के देहांत से पहले पीडीपी-भाजपा ने दस महीने तक सरकार चलाई थी।

पीडीपी ने कोई नई शर्त नहीं रखी है : भाजपा
सरकार गठन के मुद्दे पर पीडीपी की ओर से रखी गई नई शर्तों को सिरे से खारिज करते हुए भारतीय जनता पार्टी ने साफ किया कि उनकी सहयोगी पार्टी ने कोई नई शर्त नहीं रखी है। केंद्र में सत्तारूढ भाजपा की ओर से यह सफाई महबूबा द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करने के बाद आई है। पीडीपी प्रमुख ने इस मुलाकात को सकारात्मक बताया था। माना जा रहा है कि इस मुलाकात के बाद दोनों दल सरकार बनाने के लिए एक बार फिर से साथ आ सकते हैं। भाजपा के महासचिव राम माधव ने कहा कि मुलाकात के दौरान पीडीपी ने कोई नई शर्त नहीं रखी है।

पीडीपी, भाजपा के साथ बैठक करेंगे राज्यपाल
प्रदेश में सरकार गठन और जारी गतिरोध को दूर करने के लिए राज्यपाल एन एन वोहरा ने पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सतपाल शर्मा को शुक्रवार को बैठक के लिए बुलाया है। राज भवन के प्रवक्ता ने गुरुवार को बताया कि लंबे समय के बाद राज्य में सरकार गठन के संकेत मिलने के बाद राज्यपाल ने दोनों पार्टियों के अध्यक्षों को अलग अलग मुलाकात के लिए शुक्रवार को बुलाया है। उल्लखनीय है कि सात जनवरी को मुफ्ती मोहम्मद सईद के देहांत के बाद से ही प्रदेश में राष्ट्रपति शासन लगा हुआ है।

Hindi News / Political / पीडीपी ने महबूबा मुफ्ती को सीएम पद का उम्मीदवार चुना

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.