वैसे, बीजेपी ने नईम अख्तर के संदेश को उनका व्यक्तिगत विचार बताते हुए खारिज कर दिया है। एक वरिष्ठ बीजेपी नेता ने कहा कियह पीडीपी अथवा महबूबा के विचार नहीं है। कुछ लोगों का अपना अलग एजेंडा है। हमें कल की औपचारिक बैठक का इंतजार करना चाहिए। मुझे यकीन है कि ये लोग खुद महबूबा द्वारा नजरअंदाज कर दिए जाएंगे।