scriptइमरान खान के राहुल कार्ड से कांग्रेस में खलबली, सुरजेवाला ने इस हरकत को बताया पाक की शरारत | Pakistan writes letter to UN on kashmir issue mentioning rahul gandhi | Patrika News
राजनीति

इमरान खान के राहुल कार्ड से कांग्रेस में खलबली, सुरजेवाला ने इस हरकत को बताया पाक की शरारत

Imran Khan ने मोदी सरकार के दावों को बताया झूठ
राहुल गांधी के बयान को यूएन में बतौर सबूत पेश किया
कश्‍मीर में लगाया मानवाधिकार उल्‍लंघन का आरोप

Aug 28, 2019 / 11:39 am

Dhirendra

rahul_gandhi_imran_khan_1.jpg
नई दिल्‍ली। पाकिस्‍तान के पीएम इमरान खान ( Pak Pm Imran Khan ) की सरकार ने कश्‍मीर मुद्दे पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ( Congress Leader Rahul Gandhi ) के बयान का हवाला देते हुए यूएन को एक खत लिखा है। इस खत के जरिए पाक ने कश्‍मीर में मानवाधिकार के उल्‍लंघन का आरोप लगाया है। इमरान सरकार के इस चाल से कांग्रेस में हड़कंप की स्थिति है।
congress-leader-randeep-surjewala.jpg
पाक की शैतानी से सच नहीं बदलेगा

पाकिस्‍तान सरकार के राहुल कार्ड का खुलासा होने के बाद बुधवार को कांग्रेस ने सफाई पेश की है। कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरेजवाला ( Congress Spokesperson Randeep Singh Surjewala ) ने कहा कि पाकिस्तान ने राहुल गांधी के नाम का गलत इस्तेमाल किया है। ताकि वह अपने झूठ को सही ठहरा सके। सुरजेवाला ने पाकिस्‍तान की इस हरकत को शरारत बताया है।
https://twitter.com/ANI/status/1166565964701458435?ref_src=twsrc%5Etfw
कश्‍मीर पर मोदी सरकार के साथ

रणदीप सुरेजवाला ( Congress Spokesperson Randeep Singh Surjewala ) ने कहा कि पाकिस्तान की ओर से राहुल गांधी के बारे में गलत सूचना दी गई है। दुनिया में किसी को संदेह नहीं है कि जम्मू-कश्मीर और लद्दाख ( Jammu-Kashmir and Laddakh ) भारत के अभिन्न अंग हैं और हमेशा बने रहेंगे। उन्‍होंने कहा कि पाकिस्तान की शैतानी से यह सच नहीं बदलेगा। इससे पहले राहुल गांधी ने कहा कि हम कश्मीर मसले पर मोदी सरकार के साथ हैं।
giriraj_singh_1.jpg
इमरान खान के लिए राहुल गांधी आखिरी सहारा

दूसरी तरफ केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने गिरिराज ने कहा है कि कांग्रेस के पूर्व अध्‍यक्ष और सांसद राहुल गांधी ही कश्मीर मुद्दे पर पाक सरकार के लिए आखिरी सहारा हैं। पाकिस्‍तान को कांग्रेस से और भी उम्‍मीदें हैं। उन्‍होंने कहा कि राहुल गांधी की इस नासमझी का लाभ उठाकर पाकिस्‍तान ने यूएन को खतर लिखकर इस मुद्दे पर विचार करने की मांग की है।
whatsapp-image-2019-08-27-at-23-1566930396_1.jpeg
खत में राहुल के नाम का दिया हवाला

बता दें कि पाकिस्तान (Pakistan) ने यूनाइटेड नेशंस (United Nations) को एक खत लिखा है। इस खत में भारत पर कश्मीर (Kashmir) में हिंसा और मानवाधिकार उल्लंघन जैसे आरोप लगाए गए हैं। गौर करने वाली बात ये है कि पाकिस्तान ने इस खत में इन दावों के सोर्स के रूप में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) का नाम भी लिखा है। PAK ने यूनाइटेड नेशंस को लिखे खत में कहा है कि राहुल गांधी ने भी माना कश्मीर में लोग मर रहे हैं।
पाकिस्‍तान ने भारत को बनाया निशाना

दरअसल, जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) से आर्टिकल 370 (Article 370) हटाए जाने के बाद से ही पाकिस्तान (Pakistan) लगातार अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भारत (India) को घेरने की कोशिश कर रहा है। हालांकि UNSC से लेकर G-7 तक सभी बड़े मंचों पर इसे भारत का आंतरिक मामला बताकर खारिज कर दिया गया है।
इस खत में पाकिस्तान ने आरोप लगाया है कि कश्मीर में हालात सामान्य होने के भारत के दावे झूठे हैं। इन दावों के समर्थन में पाकिस्तान ने राहुल गांधी के एक बयान का उल्लेख किया है।

Hindi News / Political / इमरान खान के राहुल कार्ड से कांग्रेस में खलबली, सुरजेवाला ने इस हरकत को बताया पाक की शरारत

ट्रेंडिंग वीडियो