scriptराहुल के ट्वीट को भारत के खिलाफ इस्तेमाल करता है पाकिस्तान : शाहनवाज | Pakistan uses Rahul Gandhi's tweet against India: Shahnawaz hussain | Patrika News
राजनीति

राहुल के ट्वीट को भारत के खिलाफ इस्तेमाल करता है पाकिस्तान : शाहनवाज

पुलवामा की बरसी पर शुक्रवार को राहुल गांधी के किए ट्वीट पर भाजपा ने तीखी प्रतिक्रिया दी
राहुल गांधी ने सवाल उठाए तो भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने उनपर निशाना साधा

Feb 15, 2020 / 11:31 am

Mohit sharma

 भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन

नई दिल्ली। पुलवामा ( Pulwama Terror Attack ) में पिछले साल हुए आतंकी हमले की बरसी पर शुक्रवार को राहुल गांधी ( Rahul Gandhi ) के किए ट्वीट पर भाजपा ने तीखी प्रतिक्रिया दी।

राहुल ने ट्वीट में पुलवामा की घटना को लेकर कुछ सवाल उठाए तो पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ( Shahnawaz Hussain ) ने उन पर निशाना साधा।

शाहनवाज ने कहा कि राहुल गांधी को बताना चाहिए कि उनके ट्वीट से किसको नुकसान और किसको फायदा पहुंचता है।

राष्ट्रपति कोविंद ने अरविंद केजरीवाल को नियुक्त किया दिल्ली का CM, 16 को लेंगे शपथ

 

https://twitter.com/hashtag/PulwamaAttack?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

उन्होंने आईएएनएस से कहा कि राहुल गांधी के ट्वीट और बयानों का पाकिस्तान अंतररष्ट्रीय मंच पर भारत के खिलाफ दुरुपयोग करता है। आज ही के दिन मां भारती के लिए 40 जवानों ने बलिदान दिया था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने करारा जवाब देने की बात कही थी और करके भी दिखाया। बालाकोट में आतंकी शिविरों को भारतीय सेना ने नेस्तनाबूद कर दिया था। इसके बाद पाकिस्तान बेनकाब हो गया था। मगर राहुल गांधी ऐसे ट्वीट कर जख्मों पर नमक छिड़क रहे हैं।

मुजफ्फरपुर बालिका आश्रयगृह से सीख, बिहार में शेल्टर होम अब सरकार चलाएगी

राहुल गांधी ने घटना के एक साल होने पर शुक्रवार को ट्वीट कर जहां पुलवामा के शहीदों को श्रद्धांजलि दी, वहीं तीन सवाल भी उठाए। उनके सवाल थे कि “पुलवामा आतंकी हमले से किसे सबसे ज्यादा फायदा हुआ?, हमले को लेकर क्या जांच हुई? जवानों की सुरक्षा में चूक के लिए मोदी सरकार ने किसकी जिम्मेदारी तय की?

Hindi News / Political / राहुल के ट्वीट को भारत के खिलाफ इस्तेमाल करता है पाकिस्तान : शाहनवाज

ट्रेंडिंग वीडियो