राजभर की सावधान यात्रा लखनऊ के पार्टी कार्यालय से शुरू होगी और पटना में समाप्त होगी । इस रथ यात्रा के माध्यम से राजभर पार्टी के मुद्दें जातीय जनगणना, फ्री शिक्षा और फ्री स्वास्थ्य की मद्दों को उठाएंगे । 27 अक्तूबर को सुभासपा के20वें स्थापना दिवस के अवसर पर पटना के गांधी मैदान में सावधान महारैली कर के ख़त्म होगी।
यह भी पढ़ें
सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष और ब्लाक प्रमुख कैलाश यादव पर प्रशासन का एक्शन,4 करोड़ की संपत्ति हुई कुर्क
सोमवार को ओम प्रकाश राजभर सावधान रथ यात्रा के दो बसों को हरी झंडी दिखाएंगे । एक रथ यात्रा पश्चिमी यूपी की तरफ जाएगी और एक पूर्वाचल की तरफ जाएगी । बताया जा रहा है कि जो बस पूर्वांचल की तरफ जाएगी उसमें ओम प्रकाश राजभर खुद सवार होकर जाएंगे ।अंबेडकरनगर में सिकंदरपुर, मकदूमपुर के मैदान में आयोजित पहली सवधान रैली को संबोधित करेंगे। एक महीने के अंदर 24 रैलियां करेंगी जिसमें सबसे ज्यादा पूर्वांचल में करेंगे और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में निकलने वाली रथ का नेतृत्व पार्टी के प्रमुख राष्ट्रीय महासचिव अरविंद राजभर करेंगे। कब-कहां होगी सावधान रैली ?
पार्टी कार्यालय से शुरू होने वाली पहली रैली आज 26 सितबंर को अंबेडकरनगर में रैली को संबोधित करेंगे। इसके बाद 27 सितंबर को वाराणसी, 28 को आजमगढ़, 29 को बस्ती, 30 सितंबर को संतकबीर नगर, एक अक्तूबर को सिद्धार्थनगर, दो अक्तूबर को आगरा, छह अक्तूबर को देवरिया, सात अक्तूबर को कुशीनगर, आठ अक्तूबर को मैनपुरी, 9 अक्तूबर को भदोही, मिर्जापुर और सोनभद्र, 10 अक्तूबर को फिरोजाबाद, 11 को जौनपुर, 12 को गोरखपुर, 13 को महाराजगंज, 15 को फिर से आजमगढ़ (पूर्वी), 16 अक्तूबर को चंदौली, 17 को फर्रूखाबाद, 18 को मऊ, 19 व 20 अक्तूबर को गाजीपुर, 21 को को बलिया में रैलियां करेंगे।
पार्टी कार्यालय से शुरू होने वाली पहली रैली आज 26 सितबंर को अंबेडकरनगर में रैली को संबोधित करेंगे। इसके बाद 27 सितंबर को वाराणसी, 28 को आजमगढ़, 29 को बस्ती, 30 सितंबर को संतकबीर नगर, एक अक्तूबर को सिद्धार्थनगर, दो अक्तूबर को आगरा, छह अक्तूबर को देवरिया, सात अक्तूबर को कुशीनगर, आठ अक्तूबर को मैनपुरी, 9 अक्तूबर को भदोही, मिर्जापुर और सोनभद्र, 10 अक्तूबर को फिरोजाबाद, 11 को जौनपुर, 12 को गोरखपुर, 13 को महाराजगंज, 15 को फिर से आजमगढ़ (पूर्वी), 16 अक्तूबर को चंदौली, 17 को फर्रूखाबाद, 18 को मऊ, 19 व 20 अक्तूबर को गाजीपुर, 21 को को बलिया में रैलियां करेंगे।
यह भी पढ़ें