इसके बाद बंगाल के पंचायत चुनाव में पुरानी सारी परम्पराओं को तोड़ते हुए नौ उम्मीदवारों ने व्हॉट्सऐप के माध्यम से अपना नामांकन दायर किया है। राज्य चुनाव आयोग ने कोलकाता उच्च न्यायालय को आज यह जानकारी दी। राज्य चुनाव आयोग के सचिव नीलांजन शांडिल्य ने अदालत से कहा कि व्हॉट्सऐप के माध्यम से भेजे गये नामांकन स्वीकार कर लिये गये हैं।
उच्च न्यायलय ने दिया था निर्देश बता दें कि अदालत ने मंगलवार को आयोग को दक्षिण 24 परगना जिले में भांगर की पोलरहाट द्वितीय ग्राम पंचायत के 11 उम्मीदवारों के लिए नामाकंन भरने का प्रबंध करने का निर्देश दिया था। इन उम्मीदवारों ने दावा किया था कि उन्हें लगातार धमकियां मिल रही हैं और गुंडे उन्हें नामांकन केंद्रों तक नहीं पहुंचने दे रहे हैं। इन उम्मीदवारों ने आरोप लगाया था कि अलीपुर सर्वे भवन पर उनसे मारपीट की गई थी और उनके कागजात छीन लिये गये थे।
तीन चरणों में होंगे पंचायत चुनाव बता दें कि पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव तीन चरणों में होंगे। पहले चरण का चुनाव 1 मई को, दूसरे चरण का 3 मई और अंतिम चरण का चुनाव 5 मई को होगा। चुनाव के नतीजे 8 मई को घोषित किए जाएंगे। राज्य के मुख्य चुनाव आयुक्त ए के सिंह ने बताया कि कालिम्पोंग और दार्जिलिंग को छोड़कर राज्य के 20 जिलों में मतदान होंगे। राज्य में पंचायत चुनाव के लिए विशेष सुरक्षा प्रबंध किया गया है। राज्य सरकार के इन दावों के बावजूद इन चुनावों के नामांकन के दौरान जमकर हिंसा हुई है।