25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

“लेट नाइट डिनर पर नहीं हुई मोदी-सुषमा की निजी मुलाकात”

17 अक्टूबर, 2014 को होटल व्यवसायी जोगिंदर संगेर की डिनर पार्टी के दौरान मोदी-सुषमा की कोई निजी मुलाकात नहीं हुई।

2 min read
Google source verification

image

Pawan Kumar Rana

Jun 17, 2015

Sushma Swaraj

Sushma Swaraj

नई दिल्ली। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की पूर्व आईपीएल चीफ ललित मोदी से लंदन में कोई निजी मुलाकात नहीं हुई थी। अ क्टूबर में आयोजित एक लेट नाइट प्राइवेट डिनर में करीब 15 लोग शामिल हुए थे और डिनर सुषमा के पारिवारिक मित्र ने आयोजित किया था। एक निजी टीवी चैनल की रिपोर्ट के मुताबिक यह जानकारी सुषमा स्वराज के कार्यालय सूत्रों ने दी है।

नहीं हुई निजी मुलाकात

ललित मोदी और सुषमा स्वराज के लंदन में निजी मुलाकात के विवाद पर सूत्रों का कहना है कि 17 अक्टूबर 2014 को होटल व्यवसायी जोगिंदर संगेर ने एक लेट नाइट डिनर पार्टी का अयोजन किया था। इसमें ललित मोदी भी आमंत्रित थे। इस दौरान मोदी और सुषमा की कोई निजी मुलाकात नहीं हुई। सूत्रों का कहना है कि डिनर देने वाले होटल मालिक जोगिंदर सुषमा के पारिवारिक मित्र हैं।

ऎसे मचा बवाल

सूत्रों का कहना है कि सुषमा स्वराज और भारतीय मूल के सांसद कीथ वाज के बीच भी कोई मीटिंग नहीं हुई। हालांकि स्वराज और कीथ दो बार मिल चुके हैं, लेकिन लंदन में ऎसा कुछ नहीं हुआ। उल्लेखनीय है कि एक अंग्रेजी अखबार की खबर में बताया गया था कि ब्रिटिश सांसद कीथ वाज ने आईपीएल चीफ ललित मोदी को ट्रेवल वीजा दिलवाने के लिए ब्रिटेन के आव्रजन अधिकारियों को सुषमा के नाम का हवाला दिया था। रिपोर्ट में दावा किया गया था कि इसके 24 घंटे बाद ही ललित मोदी को ट्रेवल वीजा जारी कर दिया गया था।

यह भी बताया जाता है कि ललित मोदी ने सुषमा स्वराज के भतीजे को सुसेक्स यूनिवर्सिटी में एडमिशन दिलाने के लिए भी ललित मोदी ने कीथ का सहारा लिया था।

पवार ने कहा, भारत लौटो और कानून का सामना करो

ललित मोदी के विवाद में अब वरिष्ठ राजनेता शरद पवार भी कूद पड़े हैं। पवार ने पहली बार इस ललित मोदी-सुषमा स्वराज मुद्दे पर अपना बयान दिया है। पवार का कहना है कि वे लंदन में ललित मोदी से एक रेस्टोरेंट में चार-पांच सप्ताह पहले मिले थे। तब उन्होंने मोदी से कहा था कि उन्हें वापस भारत लौटना चाहिए और कानून का सामना करना चाहिए। इस पर ललित मोदी ने पवार से कहा कि उन्हें भय है कि कहीं अगर वह वापस लौटे, तो उनका पासपोर्ट फिर से जब्त कर लिया जाएगा।

भारत लौटोगे तो कर लेंगे गिरफ्तार

ललित मोदी ने एक साक्षात्कार में कहा था कि कांग्रेस नेतृत्व की पूर्व सरकार के तीन मंत्रियों ने भी उसकी पूर्व में मदद की थी। मोदी ने कहा कि शरद पवार और प्रफुल्ल पटेल ने उससे कहा था कि जैसे ही वह भारत लौटेंगे, उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इसलिए उसे वापस नहीं आना चाहिए।

ये भी पढ़ें

image

बड़ी खबरें

View All

ट्रेंडिंग