इस बीच एनसीपी ने यह साफ कर दिया है कि जब तक तीनों दल (एनसीपी—कांग्रेस—शिवसेना) एक साथ नहीं आती, तब तक सरकार नहीं बन सकती।
महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन की तैयारी में राज्यपाल? शिवसेना खटखटाएगी सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा
एनसीपी नेता नवाब मलिक ने कहा कि पार्टी की ओर से सरकार गठन पर अंतिम फैसला शरद पवार का ही होगा। उन्होंने कहा कि बैठक में सभी 54 विधायक मौजूद थे।
यह निर्णय लिया गया है कि राज्य में अनिश्चितता को देखते हुए, हम शरद पवार को वैकल्पिक सरकार पर निर्णय लेने का अधिकार देंगे।
शरद पवार के नेतृत्व में एक समिति बनाई जाएगी।
महाराष्ट्र के सियासी हालत पर असदुद्दीन ओवैसी का बयान—शिवसेना और भाजपा एक समान
नवाब मलिक ने कहा कि राज्यपाल ने कल हमें सरकार बनाने का दावा पेश करने के लिए बुलाया था और आज रात 8:30 बजे तक का समय दिया था।
पीएम मोदी के खिलाफ विवादित बयान मामले में शशि थरूर के खिलाफ वारंट जारी
उन्होंने कहा कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल, मल्लिकार्जुन खड़गे और के सी वेणुगोपाल मुंबई आ रहे हैं और शाम 5 बजे पवार से मुलाकात करेंगे।
उनकी चर्चा के बाद निर्णय लिया जाएगा। एनसीपी नेता ने कहा कि पार्टी का मानना है कि तीनों दलों (कांग्रेस, राकांपा, शिवसेना) के साथ आए बिना वैकल्पिक सरकार बनाना संभव नहीं है।