आपको बता दें कि 2015 के बिहार चुनावों में नीतीश कुमार की पार्टी ने आरजेडी के साथ मिलकर चुनाव लड़ा था। जिसमें आरजेडी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी। दोनों के गठबंधन से नीतीश कुमार एक बार फिर से सीएम बन गए थे। उसके कुछ समय के बाद नीतीश ने महागठबंधन से नाता तोड़कर बीजेपी से समर्थन लेकर सरकार बना ली। इसी देखते हुए चिराग पासवान ने अपना बयान दिया है। अब देखने वाली बात यह होगी कि चिराग का बयान आने वाले दिनों में कितना सच होता है। वैसे चिराग नीतीश कुमार पर लगातार हमले करते हुए नजर आ रहे हैं।