राजनीति

बिहार: विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटी जेडीयू, नीतीश फिर बने राष्ट्रीय अध्यक्ष

नीतीश कुमार फिर चुने गए जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष
विधानसभा चुनाव 2022 की तैयारी जुटे नीतीश कुमार

Oct 30, 2019 / 02:55 pm

Mohit sharma

नई दिल्ली। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक बार फिर जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष चुन लिए गए हैं। बुधवार को दिल्ली में हो हुई जेडीयू के राष्ट्रीय परिषद की बैठक में उनको सर्वसम्मति से राष्ट्रीय अध्यक्ष चुन लिया गया। आपको बता दें कि नई दिल्ली स्थित मावलंकर हॉल में हुई जेडीयू की इस बैठक में देशभर से आए प्रतिनिधि मौजूद रहे।

कश्मीर और यूरोपीय संघ के दौरे पर बातचीत कर सकते हैं पीएम मोदी और मर्केल

गौरतलब है कि बिहार में अगले साल यानी 2020 में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। ऐसे में सभी राजनीतिक दल चुनावी बाजी मारने के लिए नए सिरे संगठन को खड़ा करने में जुटे हैं। इसी क्रम में नीतीश कुमार एक फिर से चुनावी मोड में दिखाई दे रहे हैं।

नीतीश के साथ ही चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर को जेडीयू का उपाध्यक्ष चुना गया है। प्रशांत किशोर राजनीतिक पार्टियों के लिए रणनीति तैयार करने की पहचान के तौर पर जाने जाते हैं।

Hindi News / Political / बिहार: विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटी जेडीयू, नीतीश फिर बने राष्ट्रीय अध्यक्ष

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.