scriptदिल्ली बीजेपी मुख्यालय के बाहर लगा नया पोस्टर, अमित शाह वाला ये पोस्टर बना चर्चा का विषय | New poster outside Delhi BJP office this poster with Amit Shah became | Patrika News
राजनीति

दिल्ली बीजेपी मुख्यालय के बाहर लगा नया पोस्टर, अमित शाह वाला ये पोस्टर बना चर्चा का विषय

शाह बोले- हम हार से निराश नहीं होते
विजय मिलने पर अहंकारी नहीं होते
मनोज तिवारी बोले- रूझानों से निराश होने की जरूरत नहीं

Feb 11, 2020 / 10:56 am

Dhirendra

New poster outside Delhi BJP office

New poster outside Delhi BJP office

नई दिल्ली। सुबह आठ बजे से वोटों की गिनती जारी है। दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों ( Delhi Assembly Elections Seats ) पर जारी मतगणना के शुरुआती रुझानों में आम आदमी पार्टी 5० सीटों पर बढ़त बना चुकी है। बीजेपी 20 सीटों पर आगे चल रही है। पिछले विधानसभा चुनाव के मुकाबले बीजेपी 17 अधिक है। इस बीच आप के मुख्यालय में जश्न की तैयारी चल रही है तो दूसरी तरफ पंत मार्ग स्थित दिल्ली बीजेपी के ऑफिस में गृह मंत्री अमित शाह ( home minister amit shah ) का लगा नया पोस्टर चर्चा का विषय बन गया है।
संसद भवन के पास दिल्ली के पंत मार्ग पर बीजेपी प्रदेश कार्यालय में लगे इस पोस्टर में अमित शाह के फोटो के साथ लिखा हुआ है- विजय से हम अहंकारी नहीं होते और पराजय से हम निराश नहीं होते। लोग इस पोस्टर के अलग-अलग मायने निकालने लगे हैं।
Delhi Election Result 2020: मतगणना के दिन आखिरी 4 घंटों में हुई वोटिंग से गलत साबित होंगे

इस पोस्टर के लगने के बावजूद बीजेपी दिल्ली यूनिट के अध्यक्ष मनोज तिवारी इन रुझानों से बेपरवाह दिख रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुझे आश्चर्य नहीं होगा कि बीजेपी 55 सीटें तक जीत जाए। दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि मैं नर्वस नहीं हूं। आज का दिन बीजेपी के लिए अच्छा होगा। बीजेपी के दफ्तर में जश्न की तैयारियां शुरू हो गई हैं। बीजेपी आज दिल्ली सरकार में आ रही है। मनोज तिवारी ने कहा कि हम 48 से ज्यादा सीटें जीतेंगे लेकिन मुझे आश्चर्च नहीं होगा। अगर हम 55 सीटें भी जीत जाएं तो। सभी एग्जिट पोल में आप की जीत की भविष्यवाणी पर टिप्पणी करते हुए कहा कि अब एग्जिट पोल के बाद एग्जैक्ट पोल का समय आ गया है।
Delhi Election Result: AAP मुख्यालय पर जश्न का माहौल, पार्टी कार्यालय पहुंचे केजरीवाल

आम आदमी पार्टी ( Aam Admi Party ) द्वार ईवीएम को लेकर सवाल उठाए जाने पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कहा कि हर किसी को जनादेश को स्वीकार करना चाहिए और किसी को ईवीएम के सिर दोष नहीं मढ़ना चाहिए। बीजेपी को भरोसा है कि अंतिम घंटों में हुई बंपर वोटिंग में उसके समर्थक भारी तादाद में बाहर निकले हैं। इसलिए पार्टी एग्जिट पोल के आंकड़ों के इतर परिणाम आने और अपनी जीत का दावा भर रही है।

Hindi News / Political / दिल्ली बीजेपी मुख्यालय के बाहर लगा नया पोस्टर, अमित शाह वाला ये पोस्टर बना चर्चा का विषय

ट्रेंडिंग वीडियो