
Is Netaji still alive?
नई दिल्ली। आरएसएस ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस के गायब होने को सभी साजिशों की जड़ बताया है। संघ ने मोदी सरकार से नेताजी की रहस्यमय मौत से पर्दा उठाने के लिए साहसिक कदम उठाने को कहा है। आरएसएस के मुखपत्र ऑर्गनाइजर में "Mother of all conspiracies" शीर्षक से प्रकाशित लेख में कहा गया है, इस तरह की कई साजिश से जुड़ी बातें नेहरू-गांधी परिवार से जुड़ी हुई हैं लेकिन यह नेताजी का मामला सभी साजिशों की जड़ साबित हो रहा है।



Published on:
29 Sept 2015 12:46 pm
बड़ी खबरें
View Allराजनीति
ट्रेंडिंग
