राजनीति

मोदी 2.0 सरकार के छह माह पूरे, सुधार की अभूतपूर्व गति बनाने का दावा

एनडीए सरकार ने छह माह का कार्यकाल पूरा किया।
पीएम मोदी, निर्मला सीतारमण ने ट्वीट कर दी जानकारी।
सरकार द्वारा उठाए गए कई कदमों का किया प्रचार।

पीएम मोदी (फाइल फोटो)

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को कहा कि उनकी सरकार ने अपने कार्यकाल के छह माह पूरे कर लिए हैं, इस दौरान भारत ‘अभूतपूर्व सुधार की गति’ का गवाह बना है। मोदी ने सोशल मीडिया पर कहा, “अनुच्छेद 370 को खत्म करने से लेकर आर्थिक सुधार तक, लाभकारी संसद से लेकर निर्णायक विदेश नीति तक, ऐतिहासिक कदम उठाए गए।”
बड़ी खबरः इस गंभीर मामले की जानकारी मिलते ही एक्शन में आए राहुल गांधी.. आनन-फानन में कह दी यह बात..

उन्होंने ध्यान दिलाते हुए कहा कि उनकी सरकार ने औद्योगिक संबंध संहिता को समाप्त कर दिया है, कॉरपोरेट टैक्स दर को कम करके 22 प्रतिशत और नए घरेलू विनिर्माण कंपनियों के लिए 15 प्रतिशत कर दिया।
https://twitter.com/hashtag/6MonthsOfIndiaFirst?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि उनकी सरकार ने बैंकिंग सेक्टर की हालत सुधारने के लिए बैंकों के विलय की घोषणा की और बैंकों को 2019-20 के लिए 70,000 करोड़ रुपये की राशि दी।
मोदी ने कहा कि उनकी सरकार ने सभी किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम-किसान) का लाभ दिया।

BREAKING: राहुल गांधी के ट्वीट के बाद वेटरनरी डॉक्टर रेप-मर्डर केस में सबसे बड़ा खुलासा… गृहमंत्री ने भी कही बड़ी बात..
उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर कहा, “यह भाजपा का घोषणापत्र में किया गया वादा था कि पीएम किसान का लाभ भारत के सभी किसानों को दिया जाएगा। सरकार गठन के बाद, पीएम किसान का लाभ सभी किसानों को दिया गया। इसके अंतर्गत कुल 14.5 करोड़ लाभार्थियों को लाभ मिला। किसान 6,000 रुपये प्रति वर्ष प्रत्यक्ष आय समर्थन प्राप्त करते हैं।”
https://twitter.com/hashtag/6MonthsOfIndiaFirst?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने भी सोशल मीडिया पर सरकार की उपलब्धियां गिनाईं और कहा कि सरकार ने देश के संरचनात्मक सुधार के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाए।

उन्होंने कहा, “आज, हमने नरेंद्र मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के छह माह पूरे कर लिए। इन महीनों में संरचनात्मक सुधार को लेकर कई महत्वपूर्ण कदम उठाए गए।”

Hindi News / Political / मोदी 2.0 सरकार के छह माह पूरे, सुधार की अभूतपूर्व गति बनाने का दावा

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.