राजनीति

महाराष्ट्र: सीएम पद के लिए NCP की पसंद उद्धव, राज्यपाल से मुलाकात जल्द

महाराष्ट्र में सरकार गठन को लेकर मंथन जारी
NCP ने सीएम के लिए उद्धव ठाकरे के नाम पर लगाई मुहर

Nov 22, 2019 / 12:32 pm

Kaushlendra Pathak

नई दिल्ली। महाराष्ट्र में सरकार गठन को लेकर सियासी सरगर्मी बढ़ती जा रही है। गठबंधन और सीएम पद को लेकर अब तक सस्पेंस बना हुआ है। हालांकि, शिवसेना, NCP और कांग्रेस का गठबंधन लगभग फाइनल हो चुका है। वहीं, सीएम को भी लेकर अब सस्पेंस खत्म होता हुआ नजर आ रहा है। क्योंकि, एनसीपी ने भी साफ कहा कि महाराष्ट्र में अगला मुख्यमंत्री शिवसेना का ही होगा।
NCP नेता नवाब मलिक ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि उद्धव ठाकरे को ही मुख्यमंत्री बनना चाहिए क्योंकि वह पार्टी का चेहरा हैं। उन्होंने कहा कि पार्टियां जल्द ही राज्यपाल से मुलाकात करेंगी और सरकार बनाने का दावा पेश करेंगी। वहीं दूसरी ओर शिवसेना की बैठक में विधायकों ने मांग की है कि उद्धव ठाकरे को ही मुख्यमंत्री बनना चाहिए। जिसके जवाब में उद्धव ठाकरे ने कहा है कि फैसला उनपर छोड़ दें, लेकिन मुख्यमंत्री शिवसेना का ही होगा। चर्चा यह है कि सराकर बनाने के लिए शिवसेना जल्द ही राज्यपाल से मुलाकात कर सकती है।
इधर, शनिवार को राजधानी दिल्ली में होने वाली राज्यपालों की कॉन्फ्रेंस में महाराष्ट्र के गवर्नर भगत सिंह कोश्यारी नहीं आएंगे। राज्य में तेज होती राजनीतिक हलचल को देखते हुए उन्होंने मुंबई में ही रहने का विचार किया है। अब देखना यह है कि महाराष्ट्र का समीकरण कब तक साफ होता है। क्योंकि, पिछले कुछ दिनों से सरकार गठन को लेकर राज्य में सियासी घमासान मचा हुआ है।

Hindi News / Political / महाराष्ट्र: सीएम पद के लिए NCP की पसंद उद्धव, राज्यपाल से मुलाकात जल्द

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.