राजनीति

एनसीपी नेता शरद पवार ने मोदी सरकार पर लगाया सत्‍ता के दुरुपयोग का आरोप

NCP Leader Sharad Pawar ने केंद्र सरकार पर बोला हमला
विपक्षी नेताओं पर डाला जा रहा है गलत दबाव
लोकतंत्र में गलत परंपरा की शुरुआत

Jul 28, 2019 / 12:08 pm

Dhirendra

नई दिल्‍ली। राष्‍ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता शरद पवार ( NCP leader sharad pawar ) ने रविवार को मोदी सरकार पर गंभीर आरोप लगाया है। उन्‍होंने कहा है कि केंद्र सरकार अपनी शक्तियों का दुरुपयोग कर रही है। भारतीय जनता पार्टी ( BJP ) विरोधी दलों के नेताओं पर पार्टी में शामिल होने का अनावश्‍यक दबाव बना रही है।
एनसीपी के शरद पवार ( NCP Leader Sharad Pawar ) ने बताया है कि भाजपा नाजायज तरीके से सत्‍ता में होने का लाभ उठाना चाहती है। इससे लोकतंत्र में गलत परंपराओं को बढ़ावा मिलेगा। ऐसा करना हर नजरिए से गलत है।
 

https://twitter.com/ANI/status/1155337244779196416?ref_src=twsrc%5Etfw
महाराष्‍ट्र तक सीमित नहीं

एनसीपी नेता ने कहा कि विरोधी दलों के नेताओं पर दबाव डालने का काम केवल महाराष्‍ट्र तक सीमित नहीं है। यह देश भर में जारी है। हर राज्‍य के विपक्षी नेताओं पर भाजपा में शामिल होने के लिए गलत तरीके से दबाव बनाया जा रहा है।
ईडी का हो रहा है दुरुपयोग

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के प्रमुख शरद पवार ने केंद्र की भाजपा सरकार पर प्रवर्तन निदेशालय और आयकर विभाग के दुरुपयोग का आरोप भी लगाया है। पवार ने कहा है कि उनकी पार्टी के जिन नेताओं ने भाजपा का दामन थामने से इनकार किया उनके खिलाफ एजेंसियों द्वारा कार्रवाई कराई जा रही है।
मॉब लिंचिंग: अधिवक्‍ता सुधीर ओझा ने कोंकणा और अपर्णा सेन सहित 49 के खिलाफ कराया केस

 

https://twitter.com/hashtag/Maharashtra?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
हसन मुश्रीफ के ठिकानों पर मरवाए छापे

एनसीपी नेता हसन मुश्रीफ के ठिकानों पर आयकर विभाग की छापेमारी होने के बाद शरद पवार ने इसके लिए केंद्र सरकार पर साजिश करने का आरोप लगाया। सरकार प्रवर्तन निदेशालय का इस्तेमाल कर रही है।
हसन को भाजपा में शामिल होने के लिए कहा गया था। जब उन्होंने इसके लिए इनकार किया तो यह कार्रवाई की गई।

राहुल गांधी: मोदी सरकार के संशोधित आरटीआई कानून से भ्रष्‍टाचार को मिलेगा बढ़ावा
10 दिनों के अंदर सहमति के आसार

एनसीपी के शरद पवार ( NCP Leader Sharad Pawar ) ने बताया कि आगामी कुछ महीनों में महाराष्‍ट्र में विधानसभा का चुनाव है। कांग्रेस सहित अन्‍य दलों से एक साथ चुनाव लड़ने को लेकर सहमति बनाने का काम जारी है।
अधिकांश सीटों पर सहमति बन चुकी है। आगामी दस दिनों के अंदर सभी सीटों पर सहयोगी दलों के साथ सहमति बनने के आसार हैं।

डीएमसी जफरुल इस्लामः केजरीवाल ने नहीं दिया अल्पसंख्यकों की गिनती का

Hindi News / Political / एनसीपी नेता शरद पवार ने मोदी सरकार पर लगाया सत्‍ता के दुरुपयोग का आरोप

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.