राजनीति

शरद पवार ने छोड़ी ED दफ्तर जाने की जिद, कहा- बैंक घोटाले से नहीं कोई लेना-देना

बैंक घोटाला केस को लेकर महाराष्ट्र में अजब सियासी ड्रामा
अब प्रवर्तन निदेशालय कार्यालय नहीं जाएंगे शरद पवार
शरद पवार ने कहा कि बैंक घोटाले से उनका कोई लेना-देना नहीं

Sep 27, 2019 / 08:36 pm

Mohit sharma

नई दिल्ली। बैंक घोटाला केस को लेकर महाराष्ट्र में अजब सियासी ड्रामा खड़ा हो गया है। प्रवर्तन निदेशालय के सामने पेश होने की जिद पर अड़े एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने अब अपना इरादा बदल दिया है।

उन्होंने कानून-व्यवस्था का हवाला देते हुए कहा कि वह अब ईडी कार्यालय नहीं जाएंगे। शरद पवार ने कहा कि बैंक घोटाले से उनका कोई लेना-देना नहीं है।

इसके साथ ही उन्होंने सभी विपक्षी पार्टियों के अपने साथ होने की बात भी कही। आपको बता दें कि पवार प्रवर्तन निदेशालय के सामने पेश होने की जिद पर अड़े थे, वहीं प्रवर्तन निदेशालय ने उनको ई-मेल भेजकर आने के लिए मना किया है।

शिवसेना के बाद अब कांग्रेस ने सरकार को घेरा, शरद पवार पर कार्रवाई को बताया सियासी अवसरवाद

शरद पवार को भेजी गई मेल में कहा गया कि वो आज ईडी दफ्तर न आएं।
https://twitter.com/ANI/status/1177496680012238849?ref_src=twsrc%5Etfw

वहीं, ईडी दफ्तर जाने की जिद पर अड़े शरद पवार का कहना है कि वह बैंक घोटाले में एफआईआर के खिलाफ अपना पक्ष रखेंगे।

शरद पवार और ईडी के बीच चल रहे इस हां-ना के खेल से गुस्साए एनसीपी कार्यकर्ताओं प्रवर्तन निदेशालय कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया।

हालांकि समर्थकों से ईडी के दफ्तर के सामने न जुटने की अपील की है।

बिहार: नक्सलियों ने सड़क निर्माण में लगे वाहनों को जलाया, छानबीन में जुटी पुलिस

https://twitter.com/ANI/status/1177491385181597696?ref_src=twsrc%5Etfw

महाराष्ट्र: शरद पवार के समर्थन में उतरे शिवसेना सांसद संजय राउत, ईडी की कार्रवाई को बताया गलत

मंगलवार को प्रवर्तन निदेशालय ने पवार और उनके भतीजे अजीत पवार को महाराष्ट्र स्टेट कॉपरेटिव बैंक लिमिटेड में कई करोड़ के घोटाले के मामले में नामजद किया था, जिसके सिलसिले में वे आज ईडी कार्यालय में हाजिर होंगे।

देर रात को लागू किए गए आदेश में पुलिस ने सीआरपीसी की धारा 144 के तहत पांच या उससे अधिक लोगों के एकत्र होने पर प्रतिबंध लगा दिया है

Hindi News / Political / शरद पवार ने छोड़ी ED दफ्तर जाने की जिद, कहा- बैंक घोटाले से नहीं कोई लेना-देना

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.