आपको बता दें कि नवजोत सिंह सिद्धू पाकिस्तान में करतापुर साहिब गुुरुद्वारा के सिलान्यास कार्यक्रम को लेकर पिछले दिनों काफी चर्चा में रहे थे। उनकी पाक यात्रा को लेकर न केवल भाजप बल्कि उनकी पार्टी के लोग भी काफी नाराज थे। इसका एक बड़ा कारण यह भी था कि खुद पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पाकिस्तान का न्योता अस्वीकार करते हुए आतंकी घटनाओं के चलते पड़ोसी मुल्क से किसी भी तरह की बातचीत करने से इनकार दिया था। बावजूद इसके सिद्धू पाकिस्तान के बुलावे पर समारोह में हिस्सा लेने गए।
कोर कमेटी की बैठक बुलाई
वहीं, कांग्रेस के पक्ष में आ रहे रूझान के बाद पीएम मोदी ने पार्टी कोर कमेटी की बैठक बुलाई है। संसद भवन में बुलाई गई बैठक को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि संसद का शीत सत्र काफी अहम है। उन्होंने कहा कि सदन में केवल अहम मुद्दों पर बात हो। पीएम ने कहा कि सरकार संसद में जनहित के बिल लाएगी। आपको बता दें कि पीएम मोदी शीतकालिन सत्र शुरू होने से पहले पीएम मोदी संसद भवन पहुंचे है।