दरअसल, नवजोत सिंह सिद्धू काफी समय से ‘गायब’ चल रहे हैं। दिल्ली चुनाव में भी सिद्धू कहीं नहीं दिखे, जबकि उन्हें कांग्रेस ने स्टार प्रचारकों की लिस्ट में शामिल किया था। इतना ही नहीं ‘गुरु’ पंजाब सरकार में भी वापसी करने के लिए तैयार नहीं हैं। लिहाजा, अचानक अकाली दल के नेता के साथ मंज साझा करने से पंजाब में सियासी हलचल तेज हो गई है। बताया जा रहा है कि सिद्धू अमृतसर नाट्यशाला में एक एलबम के रिलीज समारोह के दौरान आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने शिरोमणि अकाली दल के नेता बिक्रम सिंह मजीठिया (Bikram Singh Majithia) के साथ मंच साझा किया तो अटकलों का बाजार फिर गरम हो गया। उनके साथ फ्रंटलाइन में टकसाली अकाली नेता व पूर्व मंत्री रणजीत सिंह ब्रह्मपुरा, अमृतसर से कांग्रेस सांसद गुरजीत औजला (Gurjeet Singh Aujla) और धुर विरोधी पूर्व अकाली मंत्री बिक्रम मजीठिया बैठे।
तमाम अटकलों के बीच सिद्धू ने अपने पत्ते नहीं खोले। उन्होंने इस बारे में मीडिया से कोई बात नहीं की। गौरतलब है कि हाल ही में यह खबर आ रही थी कि सिद्धू को पंजाब में आम आदमी पार्टी का चेहरा बनाया जा सकता है। दोनों के बीच बातचीत भी जारी है। लेकिन, अभी तक कोई अंतिम निर्णय नहीं लिया गया है और न ही किसी ओर से कोई बयान दिया गया है। अब देखना यह है कि सिद्धू की राजनीति किस करवट बैठती है।