बैठक में सुलझ सकता है मामला बता दें कि नवजोत सिंह सिद्धू को दो अफसरों कार्यवाहक डीजीपी इकबाल प्रीत सिंह सहोता और एडवोकेट जनरल (एजी) अमरप्रीत सिंह देयोल की नियुक्ति पर आपत्ति है। सिद्धू इन पर कई गंभीर आरोप लगा रहे हैं। वहीं माना जा रहा है कि नवजोत सिंह सिद्धू इनकी जगह वह अपने चहेते अधिकारियों की नियुक्ति करवाना चाहते हैं। मुख्यमंत्री चन्नी ने कल संकेत दिया था कि वह कुछ फैसले वापस ले सकते हैं। फिलहाल पंजाब भवन में वार्ता जारी है और माना जा रहा है कि इस बैठक में मामला सुलझ सकता है।
सिद्धू ने डीजीपी पर लगाए गंभीर आरोप इस बैठक से पहले नवजोत सिंह सिद्धू ने हाल ही में डीजीपी बनाए गए इकबाल प्रीत सहोता पर ट्वीट कर गंभीर आरोप लगाया था। उन्होंने कहा कि डीजीपी आइपीएस सहोता बादल सरकार के समय हुई बेअदबी की घटना की जांच के लिए गठित एसआइटी के प्रमुख थे। उन्होंने दो सिख युवकों को गलत ढ़ंग से फंसाया था और बादलों को क्लीनचिट दे दी थी।
यह भी पढ़ें: कैप्टन अमरिंदर सिंह की पत्नी परनीत कौर बन सकती हैं पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष गौरतलब है कि नवजोत सिंह सिद्धू ने मंगलवार शाम को पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था। इस दौरान सिद्धू ने साफ किया कि उन्होंने सिर्फ इस पद से इस्तीफा दिया है, वो आगे भी कांग्रेस का हिस्सा बने रहेंगे। इसके बाद कल उन्होंने एक वीडियो मैसेज जारी कर नई सरकार द्वारा की जा रही नियुक्तियों को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर की थी। वहीं पंजाब सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने नवजोत सिंह सिद्धू को चर्चा करने के लिए आमंत्रित किया था। इसके चलते सिद्धू आज पंजाब सीएम से मिलने पहुंचे हैं।